देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों,निरीक्षक यातायात,इंटरसैप्टर प्रभारी आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने, साथ ही इवनिंग स्टॉर्म 2.0 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने/उपद्रव/छेड़ाखानी/अराजकता करने वाले,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ यातायात नियमों की उल्लघंन करने तथा सार्वजनिक स्थानों/होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
     सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने विगत 10 दिनों में इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चलाकर सुनसान/एकान्त/ संदिग्ध स्थानों पर सघंन चैकिंग कर संदिग्धों की तलाशी आदि भी ली गयी। इस दौरान *होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 224 लोगों* के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा *यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 671 लोगों* के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम व *09 व्यक्ति के विरुद्ध कोटपा अधिनियम* के तहत चालानी कार्यवाही की गई, 08 वाहन सीज किया गय़ा ।
    अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चैकिंग अभियान जारी रहेगा।