नशा मुक्त उत्तराखंड 2025* को सार्थक करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसी क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश जोशी एवं उनकी अधीनस्थ पुलिस टीम द्वारा चौकी राजपुरा क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान के दौरान राजपुरा क्षेत्र में मुन्नी कश्यप गली से 35 वर्षीय राजपुरा हल्द्वानी निवासी एक स्मैक तस्कर को कुल 10.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।* जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल में धारा- 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर संज्ञान में आया कि उसके विरुद्ध कई अभियोग अन्य पंजीकृत भी हैं जिसका विवरण निम्नवत है।*
1. FIR No -542/20, धारा -379/411 IPC
2. FIR No -168/21, धारा -8/21 NDPS ACT
3. FIR No -429/21, धारा -8/21 NDPS ACT
4. FIR No -369/22, धारा -8/21 NDPS ACT

*गिरफ्तारी टीम में*
1-उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा हल्द्वानी
2- हे.कानि. ललित कुमार
3- कानि. सतवीर सिंह