अल्मोड़ा। जनपद के विद्यालयीय छात्रों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पेस अकादमी द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेज की शुरुआत आज विधिवत रूप से की गई। शुभारंभ कार्यक्रम उदय शंकर नृत्य अकादमी, फलसीमा में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा पेस अकादमी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इस पहल को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद के छात्र इस मुफ्त कोचिंग का भरपूर लाभ उठाएं और शिक्षक एवं प्रधानाचार्यगण यह सुनिश्चित करें कि योजना का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करेगी।
पेस अकादमी के अधिकारियों ने कोचिंग योजना की रूपरेखा, चयन प्रक्रिया तथा संचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को इससे जोड़ने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे वातावरण में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई, जिससे आगामी चुनावों में जनभागीदारी को प्रोत्साहन मिले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, पेस संस्था के निदेशक गौरव बसरानी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।