अल्मोड़ा – भा.कृ.अनु.प – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में उन्नत उत्पादन तकनीकी से कृषक आय वृद्धि विषय पर 18 से 20 सितंबर 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नैनीताल जिले के भीमताल एवं बेतालघाट विकासखंड के 27 प्रशिक्षु कृषकों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान कृषकों ने पर्वतीय कृषि में जैविक कीट प्रबंधन, जैविक रोग प्रबंधन, जैव उर्वरकों की उपयोगिता, दलहन एवं तिलहन की उन्नत उत्पादन तकनीकी, बीज उत्पादन, उन्नत सब्जी उत्पादन पर्वतीय कृषि के लिए अनुकूल यंत्र एवं मशीनरी, कृषकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, मौनपालन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
संस्थान के निदेशक डॉ० लक्ष्मी कान्त ने कृषकों से कृषि में उन्नत एवं वैज्ञानिक विधि को अपनाकर अपनी आय तथा क्षेत्रों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने संस्थान द्वारा पर्वतीय कृषि को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिये विकसित किये गए उन्नत बीजों एवं तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही किसानों को व्हाट्सएप्प एवं टॉल फ्री कृषक हेल्पलाइन के माध्यम से संस्थान से सूचना प्राप्त करने का सुझाव भी दिया।
कार्यक्रम के अन्त में कृषकों से प्रशिक्षण तथा उनकी समस्याओं के विषय में खुला विचार-विमर्श हुआ तथा कृषकों की प्रतिक्रिया भी ली गयी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले कृषकों को संस्थान के निदेशक द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कृषकों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रशिक्षण पुस्तिका भी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ० अनुराधा भारतीय, डॉ० कुशाग्रा जोशी एवं डॉ० तिलक मंडल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में संस्थान वैज्ञानिकों डा० श्याम नाथ, डा० अमित कुमार, डा० अनुराधा भारतीय डा० कुशाग्रा जोशी, डा० राहुल देव, डा० गौरव वर्मा, डा० प्रियंका खाती, डा० अमित पश्चापुर, डा० महेंद्र भिंडा, डा० नवल किशोर सिंह, डा० नवीन गहत्याडी ने विशेषज्ञ के तौर पर भाग लिया।