हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत महाविद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत प्राचार्य डॉक्टर ए.के. जोशी जी के निर्देशन में पुराने लगाए गए सभी पौधों की निराई गुड़ाई करी गई एवं बारिश के जल को इकट्ठा करने के लिए महाविद्यालय परिसर में चाल खाल खुदाई की गई जिससे वर्षा काल के दौरान वर्षा का जल रिस कर अंडर ग्राउंड वाटर तक पहुंच सके। जिससे हमारे भूगर्भ के जल के तल में बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार महाविद्यालय परिसर में 40 चाल खाल की खुदाई की गई है एवं महाविद्यालय परिसर में हरेला पर्व के दौरान वृक्षारोपण करने हेतु लगभग 50 गड्ढों का भी निर्माण किया गया जिससे आगामी 16-17 जुलाई को हरेला पर्व के दौरान वृहद वृक्षारोपण किया जा सके कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा सीपी वर्मा द्वारा किया गया। कल खाल की खुदाई में लाल सिंह, डॉक्टर कंचन वर्मा, डॉक्टर आंचल सती सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा, राजेंद्र मेहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह केड़ा, पवन पांडे आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।