छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव, साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा व हेल्पलाईन नंबरों सहित विभिन्न पर दी उपयोगी जानकारी रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनजागरुकता अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं व आमजन को अपराधों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक- 08.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा मिशन इंटर कॉलेज द्वाराहाट के मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता “खेल महाकुम्भ 2023” में प्रतिभाग करने आये छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन नही चलाने हेतु बताया गया। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने तथा गांव और आस-पास नशे से सम्बंधित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया। जागरुकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु अपनाये जा रहे विभिन्न तरीकों व बचाव के उपाय बताए गए और इस जानकारी को अपने परिजनों व परिचितों से साझा करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त नाबालिग बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न आदि के बारे विस्तृत जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति की सुविधाओं/सुरक्षा फीचर व हेल्पलाईन नंबर डायल 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नंबर 1098 सहित थाना/चौकी के हेल्पलाईन नंबरो की अहम जानकारी दी गयी।