प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी व रत्नेश्वर मंदिर के प्रमुख जंग बहादुर थापा ने बताया कि विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी *रत्नेश्वर मंदिर समिती एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा* द्वारा दिनांक *22 जनवरी, सोमवार (शुक्ल पक्ष द्वादशी)* तिथि के शुभ अवसर पर प्रातः 11 बजे से *भगवान शिव के रुद्राभिषेक* के साथ ही *श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा* के शुभ अवसर पर एतिहासिक *रत्नेश्वर मंदिर, पल्टन बाजार में माघी खिचड़ी-खीर* का भोग लगाने के उपरांत *दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे* का दिव्य आयोजन किया जा रहा है।
धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड के प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी ने प्रदेश के सभी सनातनियों से इस शुभ अवसर पर सुबह अपने घरों- दुकानों पर भगवा ध्वज फहराने व सांयकालीन समय में दीपक जलाने का अनुरोध किया है।
अतः सभी भक्तगण 22 जनवरी को होने वाले इस दिव्य आयोजन में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद व प्रसाद अवश्य ग्रहण करे।