*धौलछीना (अल्मोड़ा)*
व्यापार मंडल धौलछीना की वार्षिक बैठक संरक्षक मोहन सिंह जीना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा व्यापारियों के सम्मुख रखा गया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा जिन व्यापारियों के खाद्यान्न ने लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई है उन्हें शीघ्र खाद्यान्न लाइसेंस बनवाने को कहा गया। सफाई कर्मचारी के मानदेय मैं प्रतिमाह ₹300 बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया गया। दुकानों तथा होटलों में साफ-सफाई तथा बाजार में स्वच्छता मैं सहयोग देने तथा कूड़ेदान की निरंतर सफाई, वह होटल रेस्टोरेंट ढाबा व्यापारियों को ताजा व शुद्ध भोजन परोसने के सुझाव दिए गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बाजार स्थित नाली में जल्द ही कैच कटर जाली लगवाने का आश्वासन दिया। तथा धौलछीना बाजार में पार्किंग स्थल बनवाने बाजार में स्पीच ब्रेकर लगवाने धौलछीना तहसील को जल्द ही संचालित करने बाजार में कुमाऊंनी संस्कृति वह चित्रकारी कराने तथा स्वीकृत मिनी स्टेडियम को संचालित करने, धौलछीना मैं ग्रीष्मकालीन महोत्सव करवाने समेत कई समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से करवाने का आगह किया ।इस दौरान कोषाध्यक्ष प्रताप जीना द्वारा अत्यधिक कार्य बोझ के कारण स्वैच्छिक कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दीया। जिसे कार्यकारिणी द्वारा स्वीकार कर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी को भेजा गया। । व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर बताया गया कि प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा द्वारा पत्र से अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के उपरांत ही स्थानीय इकाइयों के चुनाव संपन्न होंगे। बैठक में व्यापार मंडल संरक्षक मोहन सिंह जीना, महासचिव चंद्र सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, उप सचिव संजय जीना, महिपाल सिंह, राजू बोरा , प्रताप सिंह जीना , कृष्ण सिंह, बलवंत बोरा, बच्ची बोरा, महेंद्र सिंह, राहुल मेहरा, कुंदन सिंह, पवन चम्याल, गोपाल सिंह, गोविंद मेहरा, कन्नू वर्मा, हेमंत मेहरा, चंदन मेहरा, नीरज मेहरा, नंदन सिंह, ललित मेहरा, अनिल सिंह, गोपाल पिलख्वाल, अर्जुन मेहरा, पुष्कर मेहरा, कन्नू वर्मा, चंदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।