धौलछीना – जिले में बढ़ रहे चोरी वह अन्य अपराध की की घटनाओं देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर थाना धौलछीना पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। क्षेत्र में एक मकान मालिक को बगैर सत्यापन किराएदार रखना भारी पड़ गया। धौलछीना थाना पुलिस ने उसका 10 हजार का चालान किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
थाना धौलछीना पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, मजदूरों, फड, फेरी वालों, ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया। थाना क्षेत्रांतर्गत बाड़ेछीना के निकट दलबैंड निवासी दीवान राम पुत्र रतन राम के द्वारा अपने मकान में बाहरी राज्य के लोगों को किराए में कमरा देकर ठहराया गया था। मकान स्वामी से किरायेदारों के सत्यापन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई तो उनके द्वारा किराए में रुके व्यक्तियों का सत्यापन नहीं किया गया था मौके पर मकान स्वामी का 83 पुलिस एक्ट में दस हजार का चालान किया गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन अवश्य करवाने को कहा है। इस दौरान थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसआई गोकुल टम्टा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी मौजूद रहे।