अल्मोड़ा – भगवत सिंह कार्की ग्राम प्रधान गंगोला कोट्ली ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुआ कहा की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत देश के हर नागरिक को हर घर नल शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु भारत सरकार द्वारा देश भर में पेयजल योजना बनाई जा रही है। परन्तु हमारे गांव गंगोला कोट्ली के ग्रामीणों के साथ 2020 से धोखा किया जा रहा है। गांव के बीच में बिनसर नदी बहती है जिसमें गांव के बीचोंबीच से आसपास के कई गांव को नाई ढौल पंपिंग योजना से पानी दिया जा रहा। इस योजना की क्षमता बढ़ाकर हमारे गांव को भी लाभान्वित करने या एकल पंपिंग योजना दिए जाने की मांग वर्ष 2020 से ग्रामीण करते आ रहे हैं। परन्तु पता नहीं अभी तक क्यों इस योजना से हमें नहीं जोड़ा गया जबकि कई अन्य गांवों को अभी कुछ समय पूर्व ही इस योजना से जोड़ा गया है। कार्की ने कहा की अब जब एकबार पुनः योजना के पंप हाउस में फ़िल्टर व नदी में अन्य कार्य होने लगे तो यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। अतः ग्रामीणों की मांग है कि गांव के सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों को लाभान्वित किए बगैर किसी भी प्रकार के कार्य किए जाने पर ग्रामीण उस कार्य का विरोध करेंगे जिसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।
कार्की ने कहा की गांव में दो शहीद (महावीर चक्र एवं सेना मेडल) परिवारों सहित 51 सैन्य परिवार (सैनिक, पूर्व सैनिक अर्धसैनिक, पूर्व सैनिक विधवा) और 40 परिवार अनुसूचित जाति व अन्य सामान्य निर्धन परिवार निवास करते हैं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की भावना रखने वाले ग्रामीण परिवारों को आज विभाग की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।
शिष्टमंडल में सुरेश सिंह सरपंच, गोपाल सिंह कार्की, किशन सिंह कार्की, सुन्दर सिंह कार्की, अरुण सिंह भोज, भास्कर सिंह, नारायण सिंह कार्की, दीपक सिंह कार्की, गोविंद सिंह भोज,शिव सिंह, दीवान सिंह कार्की, गोपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह दिनेश सिंह, पूरन राम, दरमान राम, बिरेंद्र सिंह बिष्ट, शंकर सिंह कार्की, निर्मल सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।