अल्मोड़ा – विद्यालयी शिक्षा द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं,इसी क्रम में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज मिनी स्टेडियम दौलाघट में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संकुल दौलाघट के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में बालक बालिका वर्ग के अंतर्गत 50 मीटर,100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर, लंबी कूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौना से बालक वर्ग में 50 मीटर में दीपक खोलिया, 100,400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में आदित्य सिंह बिष्ट,200 मीटर में लोकेश सिंह खोलिया प्रथम स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैसखेत से 50 मीटर दौड़ में हर्षिता आर्या, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौना से 100 व 200 मीटर दौड़ में नैतिका आर्या,400 मीटर दौड़ में कोमल तथा लंबी कूद में दीक्षा बिष्ट सिलाणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग कबड्डी में विजेता राजकीय प्राथमिक विद्यालय गेवापानी तथा उपविजेता राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ओडला के बच्चे रहे।
बालक वर्ग खो-खो में राप्रावि गेवापानी तथा उपविजेता राप्रावि बैसखेत रहे।
बालिका वर्ग कबड्डी एवं खो-खो में राप्रावि गेवापानी विजेता तथा उपविजेता राआप्रावि ओडला रहे।

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में राप्रावि चौना से विजेता लोकेश सिंह खोलिया तथा उपविजेता कार्तिक राप्रावि रिखे से रहे।
अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में राआप्रावि से अभिज्ञान विजेता तथा राप्रावि डांगीख़ोला से अक्षत तिवारी उपविजेता रहे।
मानचित्र प्रतियोगिता में राप्रावि चिनौना का छात्र आयुष बिष्ट विजेता तथा मोक्ष आर्या राप्रावि डांगी खोला उपविजेता रहे।
अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में राआप्रावि ओडला तथा राप्रावि केस्ता की टीम उपविजेता रही।

*चैंपियन आदित्य सिंह बिष्ट बालक वर्ग तथा नैतिका बालिका वर्ग दोनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौना से रहे*।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी दिनांक 10,11 अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
समापन में प्रभारी संकुल समन्वयक पवन मुस्यूनी ने सभी शिक्षक साथियों, अभिभावकों व विशेष रूप से बच्चों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ हवालबाग ब्लाक अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट,प्रभारी संकुल समन्वयक दौलाघट पवन मुस्यूनी, प्रधानाध्यापिका गीता तिवारी,पूनम जोशी,सीमा बिष्ट,कंचना साह, शशि बिष्ट,इंदु परिहार प्रधानाध्यापक राकेश बिष्ट, सुरेश नैलवाल, प्रशांत ऐरी,कैलाश अधिकारी,चंदन बिष्ट, एवं सहायक अध्यापक पूरन लाल, फूलजहां अंसारी, हर्षित जोशी,सौरभ जोशी,आरती लटवाल,सुनीता बिष्ट,नितिका बिष्ट, विनोद कुमार,बबीता कोहली, चंद्रा बाराकोटी, निर्मला तिवारी, राजवीर कौर मौजूद मौजूद रहे।