आज दिनांक 11-4-23 को शारदा पालिक स्कूल में कैरियर काउंसलिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर मिहिर के दास रहे। गोष्ठी में राम कृष्ण कुटीर अल्मोड़ा का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियो को कक्षा – 10वी 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ-साथ मुख्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण एवं सर्वागिण व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एवं विद्यार्थियों के कैरियर काउंसलिंग की जिज्ञासा को को शांत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य वक्ताओ का आभार व्यक्त किया। एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आनलाइन सर्यनमस्कार प्रतियोगिता में प्राप्त करने वाले छात्र विनय कनवाल अंडर (12) बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त, खुशबू फर्स्वाण, एवं रिया जोशी अंडर (17) को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चंदन बिष्ट, अनीता पवार, शिवानी बिष्ट एवम विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।