भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य चंद्र मोहन वर्मा की धर्मपत्नी आनंदी वर्मा की 75 वर्षों की आयु में लंबी बीमारी के बाद बैकुंठ लोक को गमन हो गया है स्व०श्रीमती वर्मा अपने पीछे दो पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गई हैं बड़ा पुत्र प्रोफेसर चंद्र प्रकाश वर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में कार्यरत हैं तथा उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर माया गोला वर्मा सोबन सिंह जीना महाविद्यालयअल्मोड़ा में कार्यरत हैं। छोटा पुत्र एडवोकेट रमन वर्मा प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं। तथा दोनों पुत्रियां शिक्षिका है आनंदी वर्मा के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,सासंद अजय टम्टा,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, निर्वमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, गोविन्द पिलख्वाल ,अरविंद बिष्ट, ललित लटवाल, रणजीत सिंह भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, त्रिलोक लटवाल, धर्मेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, महेश बिष्ट, संजय डालाकोटी, विनीत बिष्ट, आमित साह मोनू , मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, पूरन रावत, जगत तिवारी, जगत भट्ट, भुवन वर्मा, गोविन्द मटेला, किसन गुरुरानी,मंगल बिष्ट, दीपक वर्मा, हरेंद्र वर्मा, कृष्ण बहादुर, इन्द्रमोहन भंडारी, मोहन कनवाल , उसमान आहमद ने गहरा दुःख व्यक्त किया मृत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।