दिनांक 1 अप्रैल 2024 को बियरशिबा विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के सभी विद्यार्थी जिन्होंने  अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन सभी को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस शैक्षिक सत्र के दौरान जिन विद्यार्थियों में सतत रूप से सुधार पाया गया उन्हें भी पुरस्कृत किया गया ।इसके अतिरिक्त   जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत पाई गई एवं जिन विद्यार्थी ने पूरे वर्ष अनुशासन का पालन किया  उन्हें भी विद्यालय द्वारा सराहा गया तथा पुरस्कृत किया गया ।इस परीक्षा फल घोषणा के दौरान अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचारों से बियरशिबा फैमिली को रूबरू कराया अभिभावकों ने विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों व शैक्षिक पद्धतियों की सराहना करते हुए अपनी पूर्ण रूप से संतुष्टि  जाहिर की ।
इस कार्यक्रम की संचालिका रक्षिता साह रहीं।
विद्यालय  की प्रधानाचार्या  नीमा थापा व समन्वयक दीपिका विल्सन ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी अभिभावकों के साथ अपने सुझाव साझा किए तथा विद्यार्थियों के अथक प्रयास के लिए  उनकी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।
विद्यालय प्रबंधन के प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार सचिव तिलक राज तलवार व अध्यक्ष निरूपेंद्र तलवार एवं श्रीमती मुस्कान तलवार द्वारा विद्यार्थियों को व  उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
बियरशिबा विद्यालय में सत्र 2024 व 25 के लिए पंजीकरण व दाखिले की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है ।