अल्मोड़ा – अल्मोडा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने आम नागरिकों से निवेदन किया है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी गड्ढों में नालियों में तथा अन्य स्थानों पर कहीं भी पानी जमा न होने पावें । इसके साथ ही घरों में भी इस बात का ध्यान रखा जाय कि खुले वर्तनों में पानी न रखा जाय । साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि सभी लोग हाफ अस्तीन की कमीज या हाफ बुर्शर्ट पहनने से परहेज करें तथा पूरी बाँह के ही कपड़े पहने । विशेष रूप से बच्चों के कपड़ों में ध्यान देने का कष्ट करें कि बच्चों को खुली बाँह या खुली पाँव वाले कपड़े न पहनावें । गड्ढों या नालियों में जहाँ भी पानी होने की शिकायत हो उसे तत्काल पालिका के टोल फ्री नम्बर 18003095560 में अदृश्य अपनी शिकायत दर्ज करवायें। बुखार आने की शिकायत पर अविलम्ब चिकित्सक से सम्पर्क करें ।