देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली -Lifestyles for Environment ) कार्यक्रम के अंतर्गत, गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल अल्मोड़ा के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल एवं केंद्र प्रमुख इंजीनियर किरीट कुमार के मार्गदर्शन में संस्थान के भूमि एवम जल प्रबंधन केंद्र द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, ज्योली में अल्मोड़ा में एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया I उक्त केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ई. एम. एस. लोधी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा LiFE थीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, मिशन लाइफ के अंतर्गत संस्थान के क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा हिमायल क्षेत्र में किये जा रहे विभिन कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को LiFE थीम के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे कि पानी बचाएं, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, कचरे को कम करें और सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें आदि विषयों पर जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त, जागरूकता के लिए हिमालय में जल संसाधनों के संरक्षण और कचरे को कम करने पर ‘स्वच्छता की ओर’ नामक वृत्तचित्र चलाए गए। छात्रों को उनके गांवों में पानी की गुणवत्ता का अनुमान लगाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को इकट्ठा करने और अलग करने के लिए गांव के आसपास एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। अंत में, छात्रों ने सत्रों से अपनी सीख और अपने क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अपनाए जाने वाले कार्यों को साझा किया ।
सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाने के लिए LiFE प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एम. एस. लोधी , वैज्ञानिक आशुतोष तिवारी,वैज्ञानिक वैभव गोसावी, तकनीकी अधिकारी ओम प्रकाश आर्य ,स्कूल प्रधानचार्य गणेश सिंह रावत, अध्यापक विक्रम सिंह बिष्ट, शोधार्थी शंकर जोशी , हिमांशु तिवारी , तरुण पन्त व विद्यार्थियों सहित ७५ लोगों ने प्रतिभाग किया।