धौलछीना । भैंसियाछाना के ग्राम प्रधानों ने लम्बे समय से बीटीसी बैठक आयोजित न करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बार-बार अपरिहार्य कारणों से बैठक निरस्त कर दी जाती है। दो बैठको मैं भी खानापूर्ति तक सीमेंट रह जाती हैं जिसमें जिले के सक्षम अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों बैठक में आना अपनी तोहीन समझते हैं 4 साल में मात्र दो बैठक के होना इस पिछड़े विकासखंड का दुर्भाग्य माना जा रहा है ग्राम प्रधान संगठन द्वारा जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में शीघ्र बीटीसी बैठक आयोजित करने की अपील की गई है। अन्यथा ब्लॉक मुख्यालय में ताला बंदी की धमकी जी गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 4 साल में विकासखंड भैंसियाछाना में मात्र दो बीडीसी बैठक आयोजित की गई है। जबकि रोस्टर के अनुसार 1 साल में 4 बीडीसी बैठक होना अनिवार्य है। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि बैठक नहीं होने से विकासखंड के प्रस्ताव जिला योजना में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायत को मिलने वाले बजट से वंचित होना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को बीडीसी बैठक के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। बार-बार बीडीसी बैठक परिहार्य कारणों से स्थगित कर जनप्रतिनिधियों की भावनाओं साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अति शीघ्र विकासखंड भैंसियाछाना की बीडीसी बैठक बुलाई जाए अन्यथा ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक मुख्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।