सोमेश्वर – हु० सि० बो० रा० स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोडा में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डा०) ए० के० जोशी जी के द्वारा किया गया। एन० एस० एस० प्रभारी डा० सी० पी० वर्मा के द्वारा स्वयंसेवकों के द्वारा अपने अपने गाँव से लेकर आयी मिट्टी से यहाँ अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। तत्पश्चात डा० अमिता प्रकाश के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उन देशभक्तों का बलिदान को याद कराया गया जिन्होंने अपने देश की आन, बान और शान के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया। डा० राकेश पाण्डे के द्वारा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर के भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ सहित सभी छात्र-छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश की पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर डा० कमला धौलाखंडी, डा० जगदीश प्रसाद, डा० आचल सती, डा० कंचन वर्मा, डा० भावना, डा० बिपिन, डा० नीता टम्टा, डा० अनिल भरडा, डा० मुकेश, डा० नीरज पागती, राजेन्द्र कैडा छात्रसंघ अध्यक्ष, पूजा गोस्वामी, पवन पाण्डे, कविता, शंकर जलाल, अंकित बजेली, हिमाशुं बिष्ट, धीरज कोरंगा, प्रणव, मनोज, गीता, कविता नेगी, सुश्मिता, चंचल, दिव्या, डौली तथा हिमानी पाण्डे आदि उपस्थित रहे।