*गुमशुदा पिता को सकुशल पाकर पुत्र व परिजनों ने ली राहत की सांस, अल्मोड़ा पुलिस का जताया आभार*

*दिनांक- 07.06.2023 को गणेश चन्द्र निवासी खरई लोब बागेश्वर* द्वारा *कोतवाली अल्मोड़ा* में सूचना दी कि हम बस से परिवार सहित हल्दवानी से बागेश्वर जा रहे थे। मेरे पिता मान लाल जो मानसिक रुप से कमजोर है, *केमू स्टेशन अल्मोड़ा पर अचानक बस से उतरकर कही चले गये*। जिनकी हमने बस स्टेशन के आस-पास काफी तलाश कर ली है लेकिन उनका कुछ पता नही चल पा रहा है।

*प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोडा संजय पाठक* द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर तलाश हेतु *तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया*।

*पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति मान लाल की तलाश हेतु बस स्टेशन, टैक्सी स्टेण्ड, आस-पास के पार्को* आदि में सघन चेकिंग करते हुए वाहन चालकों व राहगीरों से पूछताछ की गयी तथा सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा ढूढ़ खोज जारी रखते हुए *अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति श्री मान लाल को रात्रि समय करीब 9.30 बजे लोअर माल रोड, बेस अल्मोड़ा से सकुशल बरामद* कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

अपने *पिता जी को सकुशल वापस पाकर उनके पुत्र गणेश चन्द्र व परिजनों* द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया

*पुलिस टीम*
1-एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा
2-हे0कानि0 कैलाश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा
3-हे0कानि0 मनोज कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा