रचिता जुयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी गणों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी *अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन* लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

*अपराध गोष्ठी में एसएसपी * द्वारा लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्राड व महिलाओं अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही व जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।