अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया की उत्तराखंड सरकार को मिलने वाले राजस्व में शराब से मिलने वाला राजस्व शराब की दुकानों से अर्जित होता है। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में जिन दुकानों का अभी तक का अधिभार ज़मा नहीं किया गया है उन दुकानों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी के बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अनुज्ञापियों को लगातार अधिभार जमा करने के लिए कहा जा रहा है। अगर अनुज्ञापी उसके पश्चात भी अधिभार जमा नहीं करते है तो उनके विरुद्ध लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अल्मोड़ा जनपद में भी कुछ ऐसी दुकानें मौजूद है जिनका अधिभार अभी तक जमा नहीं किया गया है। नियमानुसार अनुज्ञापी के द्वारा दो माह का अधिभार पूर्व में जमा करना होता है जो उनकी जमानत राशि के तौर में जमा किया जाता है। लेकिन कई ऐसी दुकानें जनपद में है जो दो माह से अधिक का अधिभार जमा नहीं कर पाई है।