प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल ग्रामीण इकाइयों के भ्रमण अभियान कर निकला पनुवानौला पहुंचते ही यह देखकर अच्छा लगा कि की सभी व्यापारी झाड़ू हाथ में लेकर कोविड-19 का पालन करते हुए नालियों, सड़क व कूड़ा स्थानों पर स्वच्छता अभियान में लगे थे यह सब कुछ देखने में बहुत अच्छा लगा हम सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्य उनके इस अभियान के लिए उन्हें बधाई तथा अपनी सभी ग्रामीण इकाइयों के लिए स्वच्छता स्वास्थ्य का संदेश मानते हैं साथ ही पनुवानोला के व्यापारियों के इस अभियान का नारा भी था पनुवानोला को स्वच्छ बनाना है अब हमने यह ठाना है
स्वच्छ पनुवानौला स्वस्थ्य पनुवानौला यह नारा वहां के व्यापारियों में गूँज रहा था यहाँ आपको ये बताते चलें कि व्यापार मंडल का एक अपना स्वच्छता कर्मचारी था जो कि कोरोना के चलते अपने घर से आ नहीं पाया जिला पंचायत का कोई सहयोग कभी मिला नहीं वो तो सिर्फ सालभर में टैक्स लेने ही जाते है। इसलिए यह संदेश जिला पंचायत को भी है कि यदि इच्छा शक्ति हो तो समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो आसान हो जाती हैं जिला व्यापार मंडल अपनी पनुवानौला इकाई के लिए यही कह सकता है साफ सुथरा पनुवानौला उत्तराखंड हमारा सुंदर हो
प्यार फैले सड़कों पर कचरा डिब्बे के अंदर हो सभी व्यापारी साथियों को बधाई व शुभकामनाएं जिला व्यापार मंडल जिला व्यापार मंडल की तरफ से महामंत्री कमल गुप्ता जिला प्रभारी अनूप गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष शामिल थे।