बागेश्वर जनपद के कपकोट विकासखंड के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र रा.प्रा. विद्यालय सकन्यूडा़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए बनाये गये कोरोना क्वारंटीन सेन्टर सकन्यूडा़ विद्यालय में प्रतिदिन क्षेत्र में आये हुए प्रवासियों के लिए थर्मल स्कैनिंग ,इंफ्रारेड थर्मामीटर से की जा रही हैं। वहीं गांव में होम क्वारंटीन प्रवासियों की भी नियमित जांच थर्मल स्कैनिंग से की जा रही हैं। शिक्षक देवेन्द्र वर्मा द्वारा स्वयं के प्रयासों से विद्यालय में सेनेटाइजर प्रेशर स्प्रे द्वारा किया जा रहा है। इससे पूर्व भी शिक्षक देवेन्द्र वर्मा द्वारा बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा, विद्यालय सौन्दर्यकरण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के आर्थिक सहयोग से विद्यालय में बैठने की व्यवस्था जैसे सामाजिक कार्य भी किये गये हैं। वर्तमान में शिक्षक द्वारा विद्यालय के बच्चों को आनलाइन शिक्षा भी दी जा रही हैं। अध्यापक देवेंद्र वर्मा द्वारा आपातकाल में जान की परवाह छोड़कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूरस्थ दुर्गम संसाधन विहीन क्षेत्र में सीमित संसाधनों के द्वारा जो अदभुत सेवाभाव किया जा रहा है उसके लिए गांव की ग्राम प्रधान नीमा देवी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी द्वारा भूरि_ भूरि प्रशंसा की जा रही है।
सत्यपथ न्यूज पोर्टल ऐसे साहसी शिक्षक के साहस की प्रशंसा करता है।