अल्मोड़ा-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आजादी का क्रान्ति दिवस(सालम शहीद दिवस)धामदेव जैंती में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग,सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता/नेता एवं सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री, मंत्री,सांसद व विधायक आज तक यहां आते रहे हैं।इस वर्ष भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व एवं वर्तमान सांसदों एवं विधायकों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।सालम शहीद स्मारक समिति जैंती के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।इस वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने का कार्यक्रम तय हुआ है।आयोजक समिति द्वारा उनके स्वागत की तैयारी कर दी गयी है।श्री कुंजवाल ने आह्वाहन किया है कि आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के आन्दोलन में शहीद टीका सिंह व नर सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग शहीद स्थल पर पहुंचे।श्रद्धांजलि का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी जाएगी।