अल्मोड़ा, – माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सचिव शचि शर्मा के नेतृत्व में 14 मई से 31 मई 2025 तक जनपद अल्मोड़ा में विविध सामाजिक विषयों पर जागरुकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान की शुरुआत 14 से 16 मई तक “बाल विवाह मुक्त उत्तराखण्ड” विषय पर की गई है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर, रैली एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पश्चात 17 व 18 मई को “बाल श्रम मुक्त उत्तराखण्ड”, 19 व 20 मई को “उड़ान – शोषण से स्वतंत्रता” विषय पर दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
21 व 22 मई को NALSA (बच्चों के लिए बाल अनुकूल सेवाएं) योजना 2024 एवं NALSA (मानसिक एवं बौद्धिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 23 व 24 मई को “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”, 25 व 26 मई को “सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन”, एवं 31 मई को “तम्बाकू मुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड” विषय पर एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
इन अभियानों के माध्यम से विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं स्थानीय समुदायों में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, सामाजिक कर्तव्यों एवं सुरक्षित जीवन शैली के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक कानूनी सेवाओं एवं संरक्षण की जानकारी पहुंचाना है।