अल्मोड़ा – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोडा के तत्वावधान में गणित, अंग्रेजी तथा अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं का 6दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट के प्राचार्य जी जी गोस्वामी द्वारा किया गया । गोस्वामी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण में सीखे गए मूल्यों को कक्षा कक्षा तक ले जाएं। जी. जी .गोस्वामी ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त गतिविधियों को व्यावहारिक जीवन में अपनायें । जिला संसाधन विभाग के विभागध्यक्ष गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि शिक्षकों को अपने विषय मे निपुणता हासिल करनी चाहिए। गैड़ा द्वारा तनाव प्रबंधन व हैप्पीनैस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। सेवारत विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बी .सी.पांडे ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों की कार्य कुशलता में वृद्धि होती है। पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझने व व्यावहारिक धरातल पर उतारने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है।डा.दीपा जलाल ने आननदम व गाइडेंस काउंसलिंग की जानकारी दी।डां प्रकाश पंत द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी दी गयी । डॉ सरिता पांडे द्वारा क्रिटिकल थिंकिंग पर कक्षा कक्ष में किए जाने वाले गतिविधियों की चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य संदर्भदाता महेश चंद्र पांडे, नरेंद्र पाल सिंह, धर्मवीर सिंह, राकेश खत्री , मो.रियाज , धर्मपाल सिंह ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में सेवारत विभाग के एम .एस .भंडारी, डा प्रकाश पंत, जी. एस. गैडा, डा दीपा जलाल, ललित मोहन पांडे, डां हेमचंद जोशी,डा सरिता पाण्डे , अशोक बनकोटी द्वारा न्यू एजुकेशन पालिसी 2020, क्रिटिकल थिंकिंग, तनाव प्रबंधन आदि विषयों पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में दिनेश चंद पपनै, विनोद चंद लोहानी, प्रेरणा गुरुरानी हरेंद्र सिंह बिष्ट , बनवारी लाल आदि 101लेक्चर्स थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बी. सी. पांडे और एम. एस. भंडारी द्वारा किया गया।