अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 16 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन आज कुरुक्षेत्र में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । 26 तारिख से प्रारम्भ हुए अधिवेशन में पूरे भारत वर्ष के अलग अलग प्रांतों से ३००० से भी ज़्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । अधिवेशन को कानून मंत्री भारत सरकार किरण रिज्जू ने सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता समाज से राष्ट्रीय हित में कार्य करने का आह्वान किया तथा अदालती कार्यवाही में स्थानीय भाषा को उपयोग करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में 6 प्रस्ताव पारित किए गए। दुखद विषय रहा की इस अधिवेशन के दौरान हम सबने अपने पूजनीय बाबू जी को हमेशा के लिए खो दिया । बाबू जी ने अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सलाहकार, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष के रूप में हम सबका मार्गदर्शन किया ।
उत्तराखंड प्रांत से ४० प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड से प्रान्त अध्यक्ष जानकी सूर्या महामंत्री अनुज शर्मा क्षेत्रीय मंत्री चरण सिह त्यागी मुख्य स्थायी अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत जी अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्यकारणी योगेश पान्डे एवं प्रदेश मंत्री भास्कर जोशी मौजूद रहे। जनपद नैनीताल की हल्द्वानी ईकाई से सयोजक ललित मोहन जोशी एवं चन्दन मेहता ने प्रतिभाग किया । इसके अतिरिक्त अतुल बहुगुणा उत्तर काशी से संदीप टन्डन नैनीताल से, वीरेंद्र रावत पौडी गडवाल से चन्द्रशेखर रावत उच्च न्यायालय से
पूजा सिह पौडी से, हिमानी बोरा रुडकी से, तपन सिह विनीत कुमार रूडकी से सुयश पन्त उच्च ममता जोशी पन्त उच्च न्यायालय नैनीताल से, दुर्गेश मोहन शर्मा रुद्रपुर से, संजय सिह रुद्रपुर से, शशी कांत सचिन शर्मा उच्च न्यायालय से आशुतोष, कमल पौडी से, अमित सजवाण कोटद्वार से, गजेंद्र सिह पोडी से, ममता बिष्ट नैनीताल से, प्रदीप लोहनी नैनीताल से, रश्मि रावत पौडी से, रमेश उप्रेती चम्पावत पूजा अधिकारी चम्पावत से आशुतोष कोटद्वार से महेश चन्द्र कोटद्वार से, उमा गक्खर रुद्रपुर से, सुभाशिनी द्विवेदी रुद्रपुर से, योगेश शर्मा , दीपक भारद्वाज रूडकी, रोहित साह देहरादून से, अम्रेश कुमार हरिद्वार से उपस्थित रहे।