अल्मोड़ा- कुमाऊं महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को (राजकीय इंटर कॉलेज) जीआईसी, अल्मोड़ा के मैदान में।
* अंडर 15 छात्र- छात्राओं* का वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रथम राउंड में चयनित एकल नृत्य प्रतिभागियों के द्वितीय नृत्य राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें लता तिवारी एवं राधा बिष्ट द्वारा निर्णयाक की भूमिका का वहन किया गया।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत *दिशा अकैडमी* के छोटे-छोटे बच्चों जिसमें 4 वर्ष से 20 वर्ष के बच्चों द्वारा महाभारत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से हजारों -हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
* दूसरी ओर नैनीताल से आए अतिथि यूडी सिंह व मेनू की जोड़ी द्वारा रेप गीतों *जिंगल बेल -जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे*
*काली मेरी गाड़ी है , काली मेरी गाड़ी है* की प्रस्तुति पर दर्शक खूब झूमे।
* स्टार नाइट कार्यक्रम अंतर्गत *हिम हंस म्यूजिक* देहरादून की टीम द्वारा अपनी प्रथम प्रस्तुति *म्योर जन्म भूमि म्योर पहाड़*
*हाई तेरी रुमाला के भाली छाज न छ*
*तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं*
*बेडू पाको बारो मासा*
आदी-आदि गीतों से मंच पर धमाल मचाते हुए हजारों – हजारों की संख्या मैं उपस्थित दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से खूब वाहवाही लूटी।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद रावत, विशिष्ट अतिथि लता तिवारी एवं राधा बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी राम अवतार, वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, मुराद खान, केवल सती, वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, किशन लाल, जगदीश वर्मा, चेतन पांडे, दीपक कुमार, पंकज भगत, शगुन त्यागी, हर्षित तिवारी, जयदीप पांडे, दिव्यांशा जोशी, गरवित तिवारी आदि- आदि सहित हजारों- हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ० संतोष बिष्ट एवं गीतम शर्मा भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।