उत्तराखण्ड क्रांति दल जनपद ईकाई अल्मोड़ा द्वारा बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के विरोध में चौघानपाटा मे धरना दिया गया धरना स्थल पर हुई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य मे स्वास्थ्य सेवाओ मे सुधार होने के स्थान पर स्वास्थ्य सेवाये बद से बदहाल हो गयी उत्तराखण्ड से पलायन का एक मुख्य कारण उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाये भी है पलायन पर चिन्ता दिखाते हुए सरकार पलायन आयोग बनाने जैसे खर्चीले कार्य तो कर रही है लेकिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ को सुधारने की दिशा मे कार्य नही कर रही है उत्तराखण्ड के ब्लाक स्तर के चिकित्सालयों मे जहां जनता को प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध नही है वही जिले के अस्पताल केवल रेफर सेंटर बन गये है जनता को इलाज के नाम पर आयुष्मान योजना और पी0 पी0 मोड का झुनझुना थमा रही है जहाँ जनता के इलाज के नाम पर सरकारी धन की भारी लूट खसोट तो हो रही है लेकिन आम जनता इलाज के लिए अस्पतालों के द्वार पर आकर दम तोड़ रही है अस्पतालों मे करोड़ो के जाँच उपकरण सड़ रहे है तथा तकनीशियन सड़को मे बेरोजगार घूम रहे है नियुक्ति नही दी जा रही है कोरोना काल मे जनता की मुश्किलें और बड़ गयी है डॉक्टरों चिकित्साकर्मियो के लिए आम मरीज भी अछूत हो गये है इसलिये उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा ईकाई सरकार से मांग करती है कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ मे सुधार किया जाय अन्यथा उत्तराखण्ड क्रांति दल उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा। धरने में जिला संयोजक शिवराज बनौला, पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी विधान सभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी गोपाल मेहता गिरीश साह दिनेश जोशी गिरीश नाथ गोस्वामी पूरन सिंह बिष्ट मोहित साह अर्जुन सिंह नैनवाल मुमताज कश्मीरी गोविन्द राम उदय महरा आदि लोग उपस्थित थे।