दिनांक 09/10/2022 व दिनांक 10/10/2022 को हुई अतिवृष्टि से जिला आपदा प्रबंधन एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र,अल्मोड़ा में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर
जनहानि- 01 तहसील सल्ट
पशुहानि-02 बकरी सल्ट
पूर्ण भवन- 01 तहसील सल्ट
*1) आंशिक भवन:- 09 ( तहसील लमगड़ा- 03 आंशिक, तहसील अल्मोड़ा में 01 आंशिक भवन, तहसील जैती में 01 भवन आंशिक एवं तहसील सल्ट में 01 आंशिक भवन तथा भनोली में 03 की क्षति हुई है)
*2) तीक्ष्ण भवन: 04 (तहसील सल्ट अंतर्गत 02 तीक्ष्ण भवन तथा भनोली में 02 तीक्ष्ण भवन की क्षति हुई है
*3 – राष्ट्रीय राजमार्ग 01* *अवरुद्ध (अल्मोड़ा* – *घाट*- *पनार एन॰एच॰ 309 बी॰)*
राज्य मार्ग-03
*4) ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध:- 15* (सभी मोटर मार्गो को खोलने हेतु जे०सी०बी० द्वारा कार्य किया जा रहा हैं)
*5) विगत 24 घण्टों में कोसी व रामगंगा नदी का जलस्तर समान्य हैं।*
6) पेयजल आपूर्ति सामान्य है

जनपद के समस्त तहसीलो में मध्यम वर्षा हो रही है|

*ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा दूरभाष संख्या 05962-237874/237875*
*मोबाइल न/व्हाट्सएप० न o -7900433294*