पूरा देश आजादी के महोत्सव को अपने अपने अंदाज से मना आ रहा है। तो ऐसे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा कहा पीछे रहने वालो में। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा ने 7 अगस्त से 15 अगस्त तक महोत्सव को कुछ इस तरह मानने का कार्यक्रम तय किया था। जिसमे आज तक क्या क्या हुआ आप भी जानिए। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , अल्मोड़ा, में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, श्रंखला बद्ध कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे है जिनमे से कुछ प्रमुख झलकिया निम्नवत है ~
*पहले दिन ,7 अगस्त , रविवार को सफाई दिवस के रूप में मनाया गया । इस दिन आई.टी.आई.अल्मोड़ा परिसर में समस्त कार्मिकों तथा प्रशिक्षार्थीयो द्वारा साफ सफाई की गई ।
*दूसरा दिन, 8 अगस्त , सोमवार को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया । जिसके अन्तर्गत समस्त कार्मिकों द्वारा आई.टी.आई. अल्मोड़ा परिसर में वृक्षारोपण किया गया
*तीसरा दिन,9 अगस्त ,मंगलवार को खेलकूद दिवस के रूप में मनाया गया । जिसके अन्तर्गत संस्थान में विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे सभी कार्मिकों ने बड़चड़ कर भाग लिया ।
*चौथा दिन,10 अगस्त, बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । इस सम्बंध में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ दीवान सिंह बिष्ट ( पूर्व सैनिक ) द्वारा किया गया। प्रदर्शनी को डिजिटल व प्रिन्ट माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पास के क्षेत्र के लोगों को 10 से 15 अगस्त तक प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।