चम्पावत-जनवरी 2022 में साईबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर बनबसा मीना बाजार निवासी सुनील पुत्र स्व० चन्द्रपाल से क्रेडिटकार्ड का नम्बर मांगकर धोखे से उसके खाते से रू 81,996 की धनराशि की धोखाधड़ी की गयी।चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकातकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क करने पर उक्त साईबर ठग फैज आलम पुत्र रहमत उल्लामियां निवासी ग्राम व पोस्ट अमलोरी जिला सिवान थाना सिवान बिहार हाल मकान नम्बर 19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया।उ०नि० सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त साईबर ठग को उसके घर दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 29 डायलर सैट मोटरोला,5 एन्ड्रायट फोन,15 ATM ,11 PEN CARD,8 सिम कार्ड, मुहर1, पासपोर्ट1,2 लेपटाँप मय चार्जर, राउटर एमआई मय चार्जर तथा कुछ नगदी बरामद की गयी।पुलिस टीम अभिनय चौधरी (सी ओ ऑपरेशन),एस एच ओ हरपाल सिंह कोतवाली टनकपुर,एस आई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत (साईबर सैल),का० एसओजी प्रवीण कुमार,कानि० बिहारी लाल साईबर सैल,कानि० 2 सीपी गिरीश भट्ट थाना बनबसा,कानि० 322 पवन कुमार थाना बनबसा,कानि०सद्दाम हुसैन साईबर सैल,कानि० विनोद जोशी साईबर सैल ,म०कानि० सपना ढेक साईबर सैल,म०कानि0० रीनू रानी साईबर सैल,म०कानि०आशा गोस्वामी शामिल रहे।