स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लाया गया है अध्यादेश। कोरोना वारियर्स के प्रति हिंसा पर उठाया कड़ा क़दम। साथ ही लोगों को कोरोना वॉरियर्स की सहायता के लिए सराहा।
मोदी ने कहा पुलिस लोगों को खाना पहुंचा रही है। लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने ज़रूरतमंद देशों को दवाई पहुंचाने का काम किया है। आयुष मंत्रालय की नसीहत को स्वीकारने की राय देते हुए अपनी परंपरा को सम्मान देने की बात भी कही। मोदी ने एक बार फिर मास्क लगाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनना ज़रूरी है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर थूकना भी रोकना पड़ेगा।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उन्होंने लोगों को अपने प्रयासों से आस पास के लोगों की मदद करने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने रमज़ान के अवसर पर लोगों से आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने की अपील की। साथ ही बीहू, ईस्टर इत्यादि त्योहार भी घर पर मनाने के लिए जनता को सराहा।
प्रधानमंत्री ने संदेश के अंत लोगों को सतर्क भी किया कि अभी जो स्थान सुरक्षित हैं वहाँ भी लापरवाही न बरती जाए। और देश को कोरोना मुक्त होने तक सावधानी रखने कर बात की।