युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने की अपनी पहल चलो गांव की ओर में खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा  कार्यक्रम के तहत पूर्व उपाध्यक्ष एन आर एच एम बिट्टू कर्नाटक के द्वारा विकासखंड भैंसियाछाना-विधानसभा अल्मोड़ा के ग्राम छानी, अलई, बमन तिलाड़ी, खास तिलाड़ी, जोगयूड़ा, नैणी बाराकोट, पूनाकोट, शील, ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान की। उन्होंने युवाओं से क्रिकेट आदि शारीरिक दक्षता के खेलों को खेलने व नशे से दूर रहने की अपील की। किट वितरण कार्यक्रम में  बिट्टू कर्नाटक  के साथ मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख  हरीश बनौला,  पप्पू मटेला, राजेंद्र सिंह, गिरीश सिंह बिष्ट, संजय बाल्मीकी, योगेंद्र , डाली जोशी, आकांक्षा गैलाकोटी, गोपाल सिंह, कमल सिंह सुपयाल, शंकर सिंह सुपयाल, सुंदर सिंह, गिरीश सिंह, पुष्कर सिंह, प्रमोद सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह गुंसाई, नरेंद्र सिंह गुंसाई, गणेश सिंह, जीवन सिंह, जगमोहन सुपयाल, शेखर सुपयाल, श्याम सुनदर सुपयाल, महेंद्र कुमार, सुमित सुपयाल, भरत सुपयाल, मुकेश कुमार, जीवन कुमार, दिनेश सुपयाल, नीरज सुपयाल, ललित मोहन, ललित कुमार, मनोज सूपयाल,मोहित , सूरज भटृ, दीपक भटटृ, नीरू भटृ, दीपक भटृ, चनदू भटृ, रोहित बिष्ट, राहुल बिष्ट, गौरव बिष्ट, भगवत सिंह गैलाकोटी, भूपेंद्र गैलाकोटी, हितेष तिलाड़ा, मोहित आर्या, सागर, कमल गैलाकोटी, महेंद्र गैलाकोटी, आनन्द गैलाकोटी, मोहित सिंह गैलाकोटी, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह बिष्ट, श्याम सिंह, विनोद चमयाल, करन, साहिल, सूरज, अभिषेक, भास्कर, शुभम, अर्जुन, सौरभ, देवेंद्र, पंकज, धीरज, कमल बिष्ट, मोहित सिंह, राजेंद्र सिंह, धीरज, नितिन, राहुल, रोहित जीना, अमित जीना, रोहित बाराकोटी, मनोज बाराकोटी, गोलू भटृ, संतोष भटृ, सुमित जीना, हरीश नेगी सूरज नेगी, गोकुल बिष्ट, हरीश देवड़ी, पंकज कुमैया, विजय, भुवन, नीरज, दीपक, पंकज बारकोटी, गोविंद बिष्ट, हेमंत कुमार, कमलेश कुमार, करण कुमार, देवेंद्र कुमार, मोहित कुमार, शुभम कुमार, ललित पाठक, संतोष जोशी, विरेंद्र कुमार, भास्कर पाठक, अभिषेक जोशी, रोशन कुमार, कैलाश कुमार,सूरज कुमार, चंदन राम, सुरेश राम, महिपाल कुमार, सहित  युवा खेल प्रेमी उपस्थित थे।