द्वाराहाट पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही व 02 दोपहिया वाहन किये सीज
………………………
1-मोटरवाहन अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
दिनांक 02/04/2022 को द्वाराहाट पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 10 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 5000 रु0 का जुर्माना वसूला गया । 01 दोपहिया वाहन चालक के विरुद्ध बिना डीएल वाहन चलाने पर मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन सीज किया गया, तथा एक अन्य दोपहिया वाहन चालक के विरुद्ध बिना हेलमेट व बिना इंश्योरेन्श के वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन सीज किया गया । चालक के डीएल निरस्तीकरण हेतु सम्भागीय परिवहन कार्यालय रिपोर्ट प्रषित की गई है
2-थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा ग्राम प्रहरियों की मीटिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उ0नि0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा आगामी स्याल्दे मेला दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्रामों के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग में उपस्थित प्रहरिंयो को स्याल्दे मेला शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु मानसिक एवं शारीरिक रुप से तैयार रहने के दिशा- निर्देश दिये गये और उन्हे मेला ड्यूटी के दौरान साफ –सुथरी वर्दी धारण करने को भी निर्देशित किया गया । जनता के साथ शालीन व्यवहार करने व मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं,बुजुर्गो,महिलाओं व बच्चों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया ।