अल्मोड़ा- रामलीला मैदान ढूंगाधारा अल्मोड़ा में बालेश्वर मंदिर समिति ढूंगाधारा अल्मोड़ा द्वारा आयोजित होली का उत्सव एवं होली मिलन का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्ष के साथ सम्मानित जनता होलियारों की भागीदारी से भव्य तरीके से किया गया।जिसमें मोहल्ले की स्थानीय महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के साथ साथ नन्हे बाल कलाकारों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।बालेश्वर मंदिर समिति ढूंगाधरा के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि इसी माह पूर्व में बालेश्वर मंदिर समिति की एक बैठक कर गंभीर और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर बालेश्वर मंदिर समिति की अध्यक्षा श्रीमती वसुधा पंत की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष से विधिवत होली उत्सव का कार्यक्रम राम लीला मैदान में किया जाएगा।इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्रमुखता से होली का विशेष आयोजन और होली मिलन के साथ ही होली का उत्सव मनाने के लिए मोहल्ले से विभिन्न वर्गों ने अपनी अपनी टोलियां बनाकर महिला वर्ग एवं पुरुष वर्गों के साथ-साथ बच्चों ने भी बैठक होली की।खड़ी होली में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।जिसमें आज बिरज में होली रे,नंदन जल कैसे भरूं जमुना, तुम हो ब्रिज की सुंदर नारी में मथुरा को मतवारी,बहुत दिन के रूठे श्याम को,में होली यह कैसी होरी मचाई, कन्हैया बृज होली होली यारों द्वारा शानदार होली का गाकर सबका मन मोह लिया और एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।समिति के महासचिव के नेतृत्व में बैठकी एवं खड़ी होली में अनेकों सुंदर प्रस्तुतियां होल्यारों द्वारा प्रस्तुत कर एक समा बांध दिया गया।अति मनमोहक एवं सुंदर प्रस्तुति के लिए समिति की अध्यक्ष श्रीमती वसुधा पन्ने ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।समिति का उद्देश्य है कि समाज में एक अच्छा वातावरण माहौल तैयार हो सके और हम अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता और अपनी पहचान को बनाए रखते हुए आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश और उदाहरण प्रस्तुत कर सकें। समिति की पहली प्राथमिकता है कि आने वाली नौजवान पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे और अपने संस्कार अच्छी आदतों के साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखते हुए सब को एक सूत्र में बांधे बांधे रखें।समिति के तमाम पदाधिकारी संयोजक हेमंत रावत,कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल,उप सचिव मनीष तिवारी,आरसी पंत,रमेश तिवारी,अध्यक्षा श्रीमती वसुधा पंत, महासचिव कमल कुमार बिष्ट सभी की भागीदारी से कार्यक्रम शानदार एवं भव्य बन पाया।जिसमें स्थानीय मोहल्ले के निवासियों,मातृशक्ति,युवा शक्ति,पुरुष वर्ग एवं छोटे-छोटे बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया और कार्यक्रम को चार चांद लगाए।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महिलाओं की बैठक होली जिसमें भगवती तिवारी, ममता जोशी,श्रीमती मंजू बिष्ट, प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल की अवनि बिष्ट,दीप्ति जोशी,अनु कुमारी, अनीता शिराड़ी,कनिष्का सिराड़ी, श्रीमती बल्दिया,मंजू जोशी,श्रीमती भंडारी आदि ने मनमोहक क्लासिकल होलिया गाकर समां बांधा।इसी क्रम में मनीष तिवारी की टोली ने अमन बिष्ट, सुंदर बिष्ट,मनमोहन सिंह गेड़ा,दीपक सिंह मेहता,रोशन सिंह,विश्नोई कांड पाल,दीपक तिवारी,दीपक बानी,मनन रावत,दीपेश गेड़ा,अजय मेहता,धीरज बिष्ट,दीपक जोशी,पी सी पांडे,हिमांशु, विशाल,विवेक सागर,दिव्यांशु रावत, हृदयांश जोशी,मनीष सिंह, राकेश,कुटोला तिवारी,त्रिलोक रौतेला आदि ने शानदार प्रस्तुति दी।विनोद जोशी के नेतृत्व में होली गाकर युवाओं में नया जोश भरा और मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें पूरन चंद पांडे,दीपक कांत पांडे,रमेश चंद्र तिवारी,विनायक पंत,भूपेंद्र बल्दियां, सुरेश चंद्र कांडपाल,आर सी पंत,अनिल जोशी, कमल कुमार बिष्ट,मनोज बजेठा, विशाल बिष्ट,आशुतोष पंत,अमित जोशी,रोशन सिंह,अमित नेगी आदि शामिल रहे।समय लग्न और शुभ मुहूर्त के अनुसार इसी क्रम में होलिका दहन किया गया और सबको आशीष बाटी गई।एक दूसरे को गले लगाकर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी एवं ईश्वर से जगत कल्याण की प्रार्थना करते हुए समाज में शांति और कल्याण हो इस प्रार्थना और भावनाओं के साथ एक अच्छा वातावरण तैयार हो सके इसका संदेश दिया गया।