नैनीताल-पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा आज दिनांक 4 मार्च, 2022 को रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम पुलिस लाईन की परेड/सुसज्जित सलामी गार्द की सलामी तथा निरीक्षण किया गया।परेड निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान लाईन कार्यालय,गणना कार्यालय,शस्त्रागार,सीएसडी कैन्टीन, व्यायामशाला,स्टोर,सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केंद्र,जीआईएस शाखा, जिला फिंगर प्रिंट ब्यूरो तथा परिवहन शाखा और जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया।कार्यालयों में दस्तावेजों,उपकरणों तथा सामग्रियों का रखरखाव व्यवस्थित तथा साफ सफाई से रखे जाने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया।साथ ही कर्मचारी मैस व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों की स्वास्थ्य को देखते हुए मैस में उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाया जाय।मैस में साफ सफाई तथा बर्तनों को स्वच्छ तरीके एवम् व्यवस्थित रूप में रखा जाय।मैस में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा साफ सुथरे परिधान पहनकर,स्वच्छता के साथ भोजन तैयार किया जाय।वाहनों की पर्याप्त मेंटेनेंस रखी जाए जिससे की किसी भी आपातकालीन स्थिति पर वाहनों का तत्काल उपयोग किया जा सके।सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों को अपनेअपने लाइन, कोतवाली,थाना,चौकी एवम बैरिको के आस पास साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जनपद के सभी सर्किलों तथा पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।पुलिस की व्यस्त दिनचर्या तथा कठिन ड्यूटी के चलते जवान को स्वयं के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों तथा इकाई प्रमुखों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।कर्मचारियों के परिवार में जन्मदिन तथा शादी की सालगिरह पर एक दिवस का अवकाश दिया जाएगा।सभी थाना प्रभारियों तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार 7 दिवस का अवकाश अपने स्तर से ही देने के निर्देश दिए गए।सभी पुलिस बल मतगणना ड्यूटी के दिन अपनी वर्दी में ड्यूटी कार्ड लगाकर मतगणना ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहेंगे एवम् प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया के सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर फूड पैकेट उपलब्ध कराएंगे।विगत वर्षो में स्वास्थ खराब होने के कारण कई जवानों ने अपना जीवन खोया है।सभी जवानों को जागरूक किया गया है कि अपनी जीवन शैली एवम स्वास्थ के प्रति सुधार लाते हुए वार्षिक मेडिकल एवम बॉडी चेक अप की पद्धति को व्यवहार में लाना आवश्यक है।सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के तहत मेडिकल अवकाश स्वीकृत किए जाने की व्यवस्था है।अतः सभी निहित प्रावधानों के अनुसार ही मेडिकल अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
सभी जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के साथ स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कोविड नियमो का पालन करने हेतु बताया गया।निरीक्षण के दौरान डॉ जगदीश चंद्र,एसपी क्राइम व ट्रैफिक नैनीताल,हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,शांतनु पराशर सीओ लालकुआ,संदीप नेगी सीओ नैनीताल,नितिन लोहनी सीओ ओप्स,भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल,भूपेंद्र सिंह पटवाल,एसआईएमटी नैनीताल, दान सिंह मेहता (वाचक) एसएसपी नैनीताल मौजूद रहे।