प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति विभाग) उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी देहरादून के द्वारा रोहित कुमार शैली को कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं संगठनात्मक रूचि को देखते हुये उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । शैली को महासचिव पद का दायित्व मिलने पर एक स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.द्वारा नवनियुक्ति महासचिव शैली को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया साथ ही अनेकों पदाधिकारियों द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर उनके उक्त पद में नियुक्ति की ढेर सारी शुभकामनायें और बधाइयां प्रेषित की गयी।        

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री रोहित शैली की कांग्रेस पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा, लम्बे समय से समाज में दिये गये योगदान के फलस्वरूप उन्हें महासचिव पद के दायित्व से नवाजा गया है वह न्यायोचित है । शैली जमीन से जुडे हुये एवं आमजनमानस के सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्तित्व के धनी नेता हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य एवं परिवार की चिन्ता न कर समाज के हित हेतु निरन्तर प्रयासरत रहे साथ ही उन्होंने शैली को प्रदेश कमेटी में जिम्मेदारी सौंपे जाने हेतु कांग्र्रेस के ,शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी के वरिष्ठजनों  को धन्यबाद प्रेषित किया । उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस का देशहित/समाजहित में योगदान अविस्मरणीय है जिसे भुलाया नहीं जा सकता । इसलिये कांग्रेस एक पार्टी न होकर एक विचारधारा है जिस विचारधारा का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है । अतः नवनियुक्त महासचिव श्री शैली से अपेक्षा की जाती है कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगें और जिस विश्वास से उन्हें इस पद पर नवाजा गया है उस पर खरा उतरने के लिये अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये समाज में अनुसूचित जाति वर्ग को उनका उचित स्थान दिलाने,उनकी समस्याओं के समाधान का निरन्तर प्रयास कर जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वहन करेंगे ।

        नवनियुक्त महासचिव शैली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो दायित्व उन्हें सौपा गया है वे पूर्ण सर्म्पणभाव व निष्ठा के साथ पद की गरिमा को बनाये रखने में पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे साथ ही समाज में अनुसूचित जाति वर्ग को न्याय,उचिव स्थान दिलाने,उनकी समस्याओं के समाधान करने ,हर वर्ग को अपना पूर्ण सहयोग देने तथा कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विश्वास पर खरा उतरने हेतु पार्टी को प्रदेश स्तर तक मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।           कार्यक्रम के अवसर पर नवाज खान जिलाध्यक्ष उत्तराखण्ड अन्य पिछडा वर्ग, अशोकसिंह युवा इंटक जिलाध्यक्ष, अमन अंसारी सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति,हिमांशु बनौला ब्लाक अध्यक्ष सेवादल,भूपेन्द्र भोज जिला उपाध्यक्ष सेवादल , विष्ट,नगर अध्यक्ष सेवादल गौरव अवस्थी,वरिष्ठ समाजसेवी एन.सी.जोशी,हनी बर्मा,देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी,पंकज खम्पा,आमिर खान,सलमान खान,वीरेन्द्र कार्की,शैलेन्द्र तिवारी,प्रकाश मेहता,अजय बिष्ट आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ राकेश बिष्ट तथा संचालन मनीष तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,द्वारा किया गया ।