आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा चितई ग्राम सभा में घर घर जाकर मास्क वितरित किए गए, साथ ही यहाँ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को देखते हुए, ग्राम वासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर अच्छे से साबुन से हाथ धोना, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने, बिना काम के बाहर ना घूमने की अपील की साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने आस पास जिस घर में जितने सदस्य है कम से कम उतने पेड़ तो लगाए ही, वर्तमान में देश के शहरी क्षेत्रों में आक्सीजन की कमी है, औऱ लोगों को खरीदने पर भी आक्सीजन उपलब्ध हनी हो पा रही है, लोगों को आजीवन आक्सीजन देने वाले पेड़ के महत्त्व को समझने की अपील की गई,जिसमे पार्टी के युवा नेता दानिश कुरेशी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र अधिकारी, सौरव पाण्डे,सौरभ रोतेला, सागर शामिल रहे।