अल्मोड़ा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में थाना देघाट और इंटरसेप्टर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की।
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट, दिनेश नाथ महन्त और इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 18,500/- रुपये जुर्माना वसूला गया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न आरोपों में 30 चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
चालानी कार्यवाही के शीर्षक निम्नलिखित थे। बिना सीट बेल्ट – 04, रैश ड्राइविंग – 04, दोषपूर्ण नंबर प्लेट – 06, नो पार्किंग – 04, अन्य नियमों का उल्लंघन – 12
एसएसपी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।