जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में अल्मोड़ा के नगर निगम, अल्मोड़ा के नगर प्रमुख एवं सभासदों का सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम निम्न अनुसार जारी किया जाता है-
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 के पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 तक होगी।
नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 पूर्वाहन 10:00 बजे से कार्यवाही की समाप्ति तक रहेगी।
नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी 2025 पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक रहेगी।
निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 3 जनवरी 2025 पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रहेगी।
मतदान की तिथि 23 जनवरी 2025 पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक रहेगी।
मतगणना की तिथि 25 जनवरी 2025 पूर्वाह्न 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक रहेगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम, अल्मोड़ा के नगर प्रमुख एवं सभासद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी एवं प्रतीक आवंटन की कार्यवाही न्यायालय कक्ष विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी न्यू कलेक्ट्रेट भवन पांडेखोला अल्मोड़ा में, नगर प्रमुख के लिए अपर जिलाधिकारी तथा सभासद पद के लिए उप जिलाधिकारी एवं उनके साथ सहयोगी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
नगर निगम अल्मोड़ा की मतगणना अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में संपन्न की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय चुनाव हेतु निर्धारण एवं निर्देशित की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त समय सारणी के दौरान पढ़ने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवस पर सभी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।