अल्मोड़ा। जनपद में चल रहे पार्किंग निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन और निर्मित पार्किंग स्थलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके संचालन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो पार्किंग स्थलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनका थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन शीघ्र कराया जाए तथा संचालन की प्रक्रिया को जल्द प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों का कार्य भी तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने जीजीआईसी अल्मोड़ा के निकट निर्मित नई पार्किंग की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि संचालन व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी हो। साथ ही, उन्होंने पार्किंग संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, सीएनडीएस के हरीश प्रकाश समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।