राज़ की बात | Satya Path News https://satyapathnews.com Satya Ke Saath Fri, 03 May 2024 23:59:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/ https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/#respond Fri, 03 May 2024 23:57:40 +0000 https://satyapathnews.com/?p=157106 हरीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने बताया कि  अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी अतिथि शिक्षको का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है दूरस्थ […]

The post अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान first appeared on Satya Path News.]]>


हरीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने बताया कि  अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी अतिथि शिक्षको का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है दूरस्थ विद्यालय रा.इ.का आरासलपड, धौलादेवी की छात्रा किरन भट्ट ने वरीयता सूची में 10 वा स्थान प्राप्त किया है किरन के भूगोल में 98 और राजनीति शास्त्र में 95 अंक है इन दोनों विषयो को अतिथि शिक्षक पढ़ाते हैं इसी क्रम में ब्लॉक भेसियाछना के अतिथि शिक्षक सुभाष जोशी ने बताया की उनके विद्यालय रा.इ.का. नगरखान की दो छात्राओं सीता चम्याल और रोशनी बिष्ट ने वरीयता सूची में 12 वा और 24 वा स्थान प्राप्त किया है तथा उनके विषय राजनीति विज्ञान में सीता ने 99 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार रा.इ.का पुभाउ (ब्लॉक लमगड़ा) के अतिथि शिक्षक महेंद्र कुमार के विषय हिंदी में कक्षा 10 के छात्र ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार सल्ट ब्लॉक के रा.इ.का नेलवालपाली में कार्यरत अतिथि शिक्षक महेश राम के विषय में छात्र ने 95 अंक प्राप्त किए हैं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोमेश्वर ब्लाक ताकुला में कार्यरत अतिथि शिक्षक रेखा बिष्ट के विषय अंग्रेजी में निकिता ने 97 अंक प्राप्त किए हैं वहीं कठपुडिया इंटर कालेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक दीपक रौतेला के विषय राजनीति विज्ञान में 97 अंक ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रा.इ.का मनसारीनालाचौड़ा में कार्यरत अतिथि शिक्षका कावतो कांडपाल के विषय हिंदी में 97 अंक छात्र ने प्राप्त किए हैं। इस प्रकार अल्मोड़ा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत समस्त अतिथी शिक्षको का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा है इनमे अधिकांश विद्यार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं जिस पर समस्त विद्यालयों के अभिभावक संघ के अध्यक्ष अभिभावकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है अतिथि शिक्षकों की सराहना की।

The post अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/feed/ 0
बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र का घोड़ाखाल सैनिक विद्यालय में चयन https://satyapathnews.com/selection-of-student-of-beershiba-vidyalaya-almora-in-ghorakhal-sainik-vidyalaya/ https://satyapathnews.com/selection-of-student-of-beershiba-vidyalaya-almora-in-ghorakhal-sainik-vidyalaya/#respond Sat, 16 Mar 2024 10:49:51 +0000 https://satyapathnews.com/?p=152536 बियरशिबा विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र  हर्ष शैली का चयन घोड़ाखाल सैनिक विद्यालय में हुआ है ।वह मूल रूप से पाताल देवी अल्मोड़ा के निवासी हैं उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता का नाम दीप चंद्र आर्य है । उनके पिता रानीखेत पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है तथा उनकी माता गृहिणी है […]

The post बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र का घोड़ाखाल सैनिक विद्यालय में चयन first appeared on Satya Path News.]]>

बियरशिबा विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र  हर्ष शैली का चयन घोड़ाखाल सैनिक विद्यालय में हुआ है ।वह मूल रूप से पाताल देवी अल्मोड़ा के निवासी हैं उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता का नाम दीप चंद्र आर्य है । उनके पिता रानीखेत पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है तथा उनकी माता गृहिणी है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया है विद्यालय  प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार  सचिव तिलक राज तलवार व अध्यक्ष निरुपेन्द्र तलवार व मुस्कान तलवार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती नीमा थापा, समन्वयक  दीपिका विल्सन व समस्त गुरुजनों ने उनके माता – पिता को  उनके उज्जवल भविष्य  की कामना करते हुए  बधाई दी है ।

The post बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र का घोड़ाखाल सैनिक विद्यालय में चयन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/selection-of-student-of-beershiba-vidyalaya-almora-in-ghorakhal-sainik-vidyalaya/feed/ 0
देवदार वृक्ष की वर्तमान स्थिति पर कवि ने क्या खूब कहा https://satyapathnews.com/what-did-the-poet-say-about-the-current-condition-of-the-cedar-tree/ https://satyapathnews.com/what-did-the-poet-say-about-the-current-condition-of-the-cedar-tree/#respond Wed, 06 Mar 2024 02:15:27 +0000 https://satyapathnews.com/?p=151127 देवदारआओ सब कुछ सुलभ कर देते हैं।सब सपाट और चौड़ा कर देते हैं।देवदार तुम तो कब से ठेकेदार के थे।तुम्हें लगा होगा तुम सबसे लंबे हो, अब पता चला तुम से लंबे वो हैं,उनकी पहुंच है, उनका रुतबा है।तुम किस अकड़ में थे बे?अब क्या आसमान छू लोगे?नहीं नहीं भाई ,आसमान सिर्फ उनका है।सुना था  […]

The post देवदार वृक्ष की वर्तमान स्थिति पर कवि ने क्या खूब कहा first appeared on Satya Path News.]]>
देवदार
आओ सब कुछ सुलभ कर देते हैं।
सब सपाट और चौड़ा कर देते हैं।
देवदार तुम तो कब से ठेकेदार के थे।
तुम्हें लगा होगा तुम सबसे लंबे हो,
अब पता चला तुम से लंबे वो हैं,
उनकी पहुंच है, उनका रुतबा है।
तुम किस अकड़ में थे बे?
अब क्या आसमान छू लोगे?
नहीं नहीं भाई ,आसमान सिर्फ उनका है।
सुना था  तुम्हारी खुशबू से सांप नहीं आते,
झूठ था सब,
सब वहम था,
सच होता,
तो तुम्हारी खुशबू से
उनकी छाती पर  सांप न लोटते।
अबे तुम मेरी कुर्सी बनोगे
और जब तुम उजड़ जाओगे,
तो मेरे कमरे के कोने का एंटीक पीस होगे।
कब तक जंगल में रहोगे जंगली,
आओ तुम्हें सभ्य बनाएं।
तुम्हें मॉर्डन बनाएं।
देव तुम भी सुन लो
अब ये दार तुम्हारे नहीं,
ये दार सिर्फ ठेकेदार के हैं
और वही आज का देवता है।

@विरेंद्र

The post देवदार वृक्ष की वर्तमान स्थिति पर कवि ने क्या खूब कहा first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/what-did-the-poet-say-about-the-current-condition-of-the-cedar-tree/feed/ 0
सर्वदलीय महिला समिति का विवाद हुआ समाप्त न्यायालय ने दिया यह आदेश https://satyapathnews.com/the-dispute-of-all-party-womens-committee-ended-the-court-gave-this-order/ https://satyapathnews.com/the-dispute-of-all-party-womens-committee-ended-the-court-gave-this-order/#respond Sun, 25 Feb 2024 03:03:15 +0000 https://satyapathnews.com/?p=150072 सर्वदलीय महिला समिति  की सचिव गीता मेहरा ने बताया कि पारुल गैरोला अपर सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा ने सर्वदलीय महिला समिति द्वारा सचिव लीला बोरा  जिला अल्मोड़ा द्वारा विपक्षीगण गीता महरा, मोना भैसोड़ा, विध्या विष्ट, दुरायन्त पाण्डे के विरुद्ध एक निगरानी दायर की गई थी जिसे माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया।उपरोक्त मामले के वास्तविक तथ्य […]

The post सर्वदलीय महिला समिति का विवाद हुआ समाप्त न्यायालय ने दिया यह आदेश first appeared on Satya Path News.]]>
सर्वदलीय महिला समिति  की सचिव गीता मेहरा ने बताया कि पारुल गैरोला अपर सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा ने सर्वदलीय महिला समिति द्वारा सचिव लीला बोरा  जिला अल्मोड़ा द्वारा विपक्षीगण गीता महरा, मोना भैसोड़ा, विध्या विष्ट, दुरायन्त पाण्डे के विरुद्ध एक निगरानी दायर की गई थी जिसे माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया।
उपरोक्त मामले के वास्तविक तथ्य इस प्रकार है, कि अल्मोड़ा में एक सर्वदलीय महिला संस्था इस उद्देश्य के लिए बनाई गई कि इस संस्था के माध्यम से  महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समाज कल्याण व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए संस्था का पंजीकरण 2015 में किया गया था। इस संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोडा, उपाध्यक्ष विद्या बिष्ट व सचिव लीला बोरा जो इस मामले के निकरानी कर्ता है संग्रक्षक लता पाण्डे , कोषाध्यक्ष लता तिवारी,जया मेहता व लक्ष्मी बोरा सदस्य थी एवं गीता मेहरा को इस संस्था में नाम न दर्ज होने पर भी उसे विपक्षी बनाया गया था।
सर्वदलीय महिला संस्था अल्मोडा अपना सुचारू पूर्वक सामाजिक कार्य कर रही थी तो लीला बोरा द्वारा समिति के विरुद्ध कार्य किया जाने लगा तो उसे संस्था विरुद्ध कार्य करने के कारण समिति के सचिव पद से हटा दिया गया, तथा संस्था का पंजीकरण २० २० में समाप्त हो गया, और पुनः नवीनीकरण न होने से संस्था अजीकृत श्रेणी में आ गयी।

संस्था के सचिव पद से लीला बोरा को  हटाने के कुछ समय बाद उसने महिला समिति के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध एक रिपोर्ट कोतवाली व S.P को दी। जिसमे संस्था अपजीकृत होने में रिपोर्ट नहीं हुई। पुनः लीला बोरा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के न्यायालय में धारा 156 (3) का मुकद‌मा दायर किया, जो कि माननीय न्यायालय ने सही न पाते हुए निरस्त कर दिया।

इसके बाद लीला बोरा ने  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के विरुद्ध एक निगरानी माननीय जिला सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा के न्यायालय में दायर की जो बाद में श्रीमान अपर सत्र -यायाधीश अल्मोडा के न्यायालय में स्थान्तरित कर दी गई।

विद्वान अपर सत्र-यायाधीश पारुल गैरोला ने विपक्षीगण संख्या ।- न्याय के अधिवक्ता दिवान सिंह विष्ट एवं विपली संस्था ५-के अधिवक्ता विनोद लोह‌न‌ी के तर्को को सुना एवं पत्रावली पर मौजूद दस्तावेज साक्ष्यों को देखने के तत्पश्चात लीला वोरा द्वारा दायर किया गया निगरानी बाद में बल न पाते हुए उसे निरस्त कर दिया गया तथा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोडा के आदेश को यथावत रखा।

The post सर्वदलीय महिला समिति का विवाद हुआ समाप्त न्यायालय ने दिया यह आदेश first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/the-dispute-of-all-party-womens-committee-ended-the-court-gave-this-order/feed/ 0
वियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अल्मोड़ा: 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई का आशीर्वाद https://satyapathnews.com/weyarshiba-senior-secondary-school-almora-farewell-blessings-to-class-12-students/ https://satyapathnews.com/weyarshiba-senior-secondary-school-almora-farewell-blessings-to-class-12-students/#respond Thu, 22 Feb 2024 06:04:50 +0000 https://satyapathnews.com/?p=149858 अल्मोड़ा, उत्तराखंड: वियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों की विदाई का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर, स्कूल की प्रिंसिपल नीमा थापा ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें जीवन में सफलता की कामना की।इस उत्सव पर समन्वयक दीपिका विल्सन […]

The post वियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अल्मोड़ा: 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई का आशीर्वाद first appeared on Satya Path News.]]>

अल्मोड़ा, उत्तराखंड: वियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों की विदाई का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर, स्कूल की प्रिंसिपल नीमा थापा ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें जीवन में सफलता की कामना की।
इस उत्सव पर समन्वयक दीपिका विल्सन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन एक यात्रा है और इसमें उन्हें कई परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें हमेशा अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करते रहना चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
छात्रों ने इस अवसर पर अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ खुशी मनाई। उन्होंने स्कूल के प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार एवं सचिव तिलक तलवार व अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा, समन्वयक दीपिका विल्सन तथा समस्त बियरशिबा के शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा प्रदत्त शिक्षा और मार्गदर्शन के लिए उनकी आभारी भावना व्यक्त की।
यह आयोजन स्कूल के छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यह छात्रों के लिए नए अवसरों की शुरुआत है, और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर, हम सभी छात्रों को उनके भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देते हैं।

वियरशिबा स्कूल, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध शैक्षिक  संस्थान है जो बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा और संस्कार प्रदान करता है। इस स्कूल का गहरा इतिहास है और इसका योगदान बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम पर विद्यालय के प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार एवं सचिव तिलक तलवार व अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा, समन्वयक दीपिका विल्सन तथा समस्त बियरशिबा के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

The post वियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अल्मोड़ा: 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई का आशीर्वाद first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/weyarshiba-senior-secondary-school-almora-farewell-blessings-to-class-12-students/feed/ 0
ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ग्रामीण क्षेत्र पहाड़ की हिलटॉप सामाजिक संस्थान को करेंगे मदद। https://satyapathnews.com/mahendra-singh-chairman-and-managing-director-of-jyoti-dhaaga-udyog-private-limited-delhi-will-help-the-hilltop-social-institute-of-siradi-rural-area-pahad/ https://satyapathnews.com/mahendra-singh-chairman-and-managing-director-of-jyoti-dhaaga-udyog-private-limited-delhi-will-help-the-hilltop-social-institute-of-siradi-rural-area-pahad/#respond Tue, 30 Jan 2024 00:29:35 +0000 https://satyapathnews.com/?p=148093 अल्मोड़ा – हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी, अल्मोड़ा के प्रबंधक/सचिव हरीश सिंह चौहान ने बताया की ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ने उत्तराखंड कुमाऊ के अति दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र की नि:शुल्क सामाजिक संस्थान हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी, को आजीवन आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है उनके […]

The post ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ग्रामीण क्षेत्र पहाड़ की हिलटॉप सामाजिक संस्थान को करेंगे मदद। first appeared on Satya Path News.]]>


अल्मोड़ा – हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी, अल्मोड़ा के प्रबंधक/सचिव हरीश सिंह चौहान ने बताया की ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ने उत्तराखंड कुमाऊ के अति दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र की नि:शुल्क सामाजिक संस्थान हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी, को आजीवन आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है उनके द्वारा हिलटॉप सामाजिक संस्थान निर्धन असहाय परिवारों के बच्चों को नि: शुल्क रूप से शिक्षा, खेल के क्षेत्र में कार्य करने पर सराहना की हिलटॉप संस्थान प्रबंधक/सचिव ने बताया की हम किसी भी क्षेत्र में सफल बन जाते हैं हमे अपने क्षेत्र के बच्चो के लिये भी कुछ करना चाहिये तभी हमारे पहाड़ से पलायन रुकेगा इस पीड़ा को देखते हुए पहाड़ पुत्र ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी निर्धन असहाय परिवारों के बच्चों की पीड़ा को देखते हुए संस्थान को पूर्व में फर्नीचर हेतु 50000 कक्ष निर्माण हेतु 100000 का आर्थिक सहयोग किया।प्रबंधक चौहान ने बताया की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी को दुर्गम क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं के पास मैदान आदि समस्या को देखते हुए सिराड़ी खेल मैदान व क्रीड़ा हॉल निमार्ण हेतु प्रस्ताव रखा गया इस समस्या को देखते हुए 2024 में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ने जल्द ही सस्थान को सिराड़ी खेल मैदान व क्रीड़ा हॉल निमार्ण करवाने को वादा किया। चौहान ने बताया की उनके मसीहा पहाड़ पुत्र महेंद्र सिंह सिराडी सरल स्वभाव के धनी है गरीब से गरीब परिवारों से जुड़ कर समस्या को देखते हुए उनकी मदद करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान ओं व खेल प्रतिभाओं को हर संभव मदद करते है चौहान ने हिलटॉप सस्थान के निशुल्क किए गए कार्यों को अवगत करवाया और ब्लॉक धौलादेवी, भैसियाछाना, लमगड़ा के तमाम दूरस्थ गांव क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण देना खेल प्रतियोगिता आयोजित करना व विजेता व उपविजेताओं को निःशुल्क पुरुष्कार वितृत करना 150 ग्राम पंचायत में निःशुल्क खेल सामग्री वितृत करना चौहान ने बताया की पहाड़ में निशुल्क कार्य करना बहुत मुश्किल है सस्थांन द्वारा खेल कराटे ताईंक्वांडो, जूडो कबड्डी, एथलीट, खो खो, वॉलीबॉल, मैराथन दौड़, प्रतियोगिताओ में जिला, राज्य, राष्ट्रीय, स्तर की प्रतियोगिता में ब्लॉक से सैकड़ो बालक /बालिका प्रतिभाग कर पदक जीत चुके हैं। सस्थांन ने सन 2012 में ग्राम चगेठी धौलादेवी, अल्मोड़ा, व चौडागूठ पाटी, चम्पावत में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने हेतु एक निशुल्क विधालय हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी का गठन किया सस्थांन में 150 गरीब परिवारों के बच्चे जो बि.पी.एल, अंत्योदय, विधवाओं, के बालक / बालिका अध्ययन कर रहे हैं। बालक बलिकाओ को निःशुल्क शिक्षा, स्टेसनरी, ड्रेस, बैग दिया जाता हैं।
सस्थांन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र का काफी हद तक पलायन रुका है और साथ ही शिक्षा के स्तर बहुत ज्यादा सुधार व बढ़ावा मिला है। सस्थांन के प्रबंधक चौहान ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी की ग्रामीण क्षेत्र कि संस्थान को मदद करने की सोच को क्षेत्र के सभी गरीब अभिभावक व होनहार बच्चो और संस्थान ने सराहना की।

The post ज्योति धागा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह सिराडी ग्रामीण क्षेत्र पहाड़ की हिलटॉप सामाजिक संस्थान को करेंगे मदद। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/mahendra-singh-chairman-and-managing-director-of-jyoti-dhaaga-udyog-private-limited-delhi-will-help-the-hilltop-social-institute-of-siradi-rural-area-pahad/feed/ 0
चंदन को मिली डाक्टरेट की उपाधि https://satyapathnews.com/chandan-got-doctorate-degree/ https://satyapathnews.com/chandan-got-doctorate-degree/#respond Sat, 20 Jan 2024 22:48:56 +0000 https://satyapathnews.com/?p=147254 अल्मोड़ा के चन्दन सिंह लटवाल ग्राम देवली लोधिया को मनोविज्ञान विषय में डॉ गीता पाण्डेय एल एस एम परिसर पिथौरागढ़ के निर्देशन में डाक्टरेट की उपाधि मिली। चंदन की इस उपलब्धि पर राहुल खोलिया, गणेश बगड़वाल, गणेश नेगी ,संजय मेहता संजय अधिकारी वीरेन्द्र मेहता, हितेश सिंह, ललित कनवाल, हेम आर्या नन्दन सिंह राजू लटवाल, ललित […]

The post चंदन को मिली डाक्टरेट की उपाधि first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा के चन्दन सिंह लटवाल ग्राम देवली लोधिया को मनोविज्ञान विषय में डॉ गीता पाण्डेय एल एस एम परिसर पिथौरागढ़ के निर्देशन में डाक्टरेट की उपाधि मिली। चंदन की इस उपलब्धि पर राहुल खोलिया, गणेश बगड़वाल, गणेश नेगी ,संजय मेहता संजय अधिकारी वीरेन्द्र मेहता, हितेश सिंह, ललित कनवाल, हेम आर्या नन्दन सिंह राजू लटवाल, ललित बिष्ट अंकुर बगड़वाल आदि ने प्रसन्नता जतायी।

The post चंदन को मिली डाक्टरेट की उपाधि first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/chandan-got-doctorate-degree/feed/ 0
35 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दीपावली प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्पादों पर भारी छूट के साथ मिल रहे ढेरों उपहार,ग्राहकों की लग रही जमकर भीड़ https://satyapathnews.com/in-celebration-of-the-35th-anniversary-this-diwali-prakash-electronics-is-offering-huge-gifts-along-with-huge-discounts-on-products-there-is-a-huge-crowd-of-customers/ https://satyapathnews.com/in-celebration-of-the-35th-anniversary-this-diwali-prakash-electronics-is-offering-huge-gifts-along-with-huge-discounts-on-products-there-is-a-huge-crowd-of-customers/#respond Tue, 07 Nov 2023 01:09:25 +0000 https://satyapathnews.com/?p=139395 अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की प्रतिष्ठित दुकान प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 35 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दीपावली पर ग्राहकों को उत्पादों पर भारी छूट के साथ ढेरों उपहार भी दे रहा है।इसके अलावा लकी ड्रा में ग्राहकों को उपहार जीतने का भी मौका दे रहा है जिस कारण प्रतिष्ठा में ग्राहकों की भारी […]

The post 35 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दीपावली प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्पादों पर भारी छूट के साथ मिल रहे ढेरों उपहार,ग्राहकों की लग रही जमकर भीड़ first appeared on Satya Path News.]]>

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की प्रतिष्ठित दुकान प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 35 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दीपावली पर ग्राहकों को उत्पादों पर भारी छूट के साथ ढेरों उपहार भी दे रहा है।इसके अलावा लकी ड्रा में ग्राहकों को उपहार जीतने का भी मौका दे रहा है जिस कारण प्रतिष्ठा में ग्राहकों की भारी भीड़ लग रही है।प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने कहा कि प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 35वी वर्षगांठ अपने सभी ग्राहकों को समर्पित करना चाहता है। जो ग्राहक इस दीपावली पर्व पर शॉपिंग करना चाहते है उनके लिए प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन रेट व ऑनलाइन से भी कम दामो पर मोबाइल फ़ोन व होम एप्लायंसेज उप्लब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दीपावली कोई भी प्रोडक्ट लेने पर पाएं प्रत्येक प्रोडक्ट के साथ गिफ्ट फ्री तथा इसके साथ ही लकी ड्रा कूपन जिसमें ग्राहक जीत सकते है 32 इंच एल ई डी,फ्रिज, वाशिंग मशीन और 101अन्य उपहार। साथ ही ग्राहकों के लिए एन्डोरयड मोबाईल फोन की खरीद पर स्मार्ट वाच,सेल्फी स्टिक तथा नेकबैंड मुफ्त दिए जा रहे हैं।पहले 500 मोबाइल ग्राहकों को टेम्परड ग्लास लाइफटाइम मुफ्त दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स दे रहा है अपने ग्राहकों को आई फोन 15,14 और 13 जीतने का मौका।इसके साथ ही 50% तक का डिस्काउंट,एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।प्रतिष्ठान 0% ब्याज दर पर कोई भी प्रोडक्ट ले जाने की सुविधा भी ग्राहकों को दे रहा है।युवाओं को प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स की स्कीम काफी लुभा रही है जिसमें उन्हें मोबाईल फोन और आई फोन काफी कम कीमतों में एसेसरीज के साथ मिल रहे हैं।

The post 35 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दीपावली प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्पादों पर भारी छूट के साथ मिल रहे ढेरों उपहार,ग्राहकों की लग रही जमकर भीड़ first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/in-celebration-of-the-35th-anniversary-this-diwali-prakash-electronics-is-offering-huge-gifts-along-with-huge-discounts-on-products-there-is-a-huge-crowd-of-customers/feed/ 0
हर बार अलग अंदाज में नजर आते मुख्यमंत्री धामी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ की टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-seen-in-a-different-style-every-time-did-tiger-safety-patrolling-with-security-personnel-in-corbett-tiger-reserve/ https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-seen-in-a-different-style-every-time-did-tiger-safety-patrolling-with-security-personnel-in-corbett-tiger-reserve/#respond Sun, 15 Oct 2023 14:51:39 +0000 https://satyapathnews.com/?p=136794 पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग की, उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड, टाइगर की आबादी में देश में तीसरे स्थान पर है।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरअंशुल सक्सेना से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों […]

The post हर बार अलग अंदाज में नजर आते मुख्यमंत्री धामी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ की टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग first appeared on Satya Path News.]]>


पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग की, उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड, टाइगर की आबादी में देश में तीसरे स्थान पर है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
अंशुल सक्सेना से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों में टाइगर इसलिए भी है क्योंकि यहां हर चोटी पर शक्ति मां के मंदिर है और टाइगर शक्ति की सवारी भी हैं।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 5 सौ से अधिक टाइगर्स है। जो करीब दो लाख लोगो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है जिससे लगभग बीस हजार करोड़ का कारोबार चल रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि पोचर्स करने वालो के खिलाफ रासुका,गैंगस्टर लगाई जाएगी

जिम कॉर्बेट पार्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के टाइगर टूरिज्म के जरिए सेव टाइगर का संदेश देते हुए, विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा गश्त कर्मियों के साथ पैदल गश्त की और उनका हौंसला बढ़ाया। श्री धामी देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो अपने टाइगर रिजर्व सुरक्षा संरक्षण के लिए चिंता करते नजर आए।

सोशल मीडिया हिनफ्लुएंसर अंशुल सक्सेना से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने टाइगर संरक्षण और सुरक्षा पर अपनी बेबाक राय रखी।
(अंशुल सक्सेना के ट्वीटर पर 11 लाख से ज्यादा,3लाख से अधिक इंस्टाग्राम में, फेसबुक में 7 लाख से अधिक फॉल्वर्स है।)




सवाल
उत्तराखंड को टाइगर्स की नर्सरी बोला जाता है आज इस घर की रखवाली करते हम, उत्तराखंड के
सीएम पुष्कर सिंह धामी को देख रहे है, सीएम अक्सर टाइगर देखने जंगल आते है पर मैनें टाइगर्स की रखवाली करते, उनके लिए चिंता करते,
उनकी सुरक्षा के लिए गश्त करते, किसी सीएम को नहीं देखा ?

सीएम पुष्कर सिंह धामी
देखिए देश में टाइगर्स की संख्या के मामले में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है यहां 540 से ज्यादा टाइगर है,
इनकी सुरक्षा और संरक्षण की पहली जिम्मेदारी मेरी है क्योंकि मैं इस टाइगर स्टेट का पहला सेवक हूं
पहला रखवाला हूं। मेरे सैकड़ो फॉरेस्ट के सुरक्षा कर्मी टाइगर सेफ्टी के लिए दिन रात पहरा देते है कि
पोचर कोई शिकारी यहां जंगलों में न घुस पाए ,मेरा दायित्व बनता है कि मैं उनका हौंसला बढ़ाता रहूं।

सवाल
उत्तराखंड में इतने टाइगर कैसे हो गए ? और अब तो ये टाइगर रिजर्व से बाहर के जंगलों में भी दिखाई दे रहे है ?

सीएम पुष्कर सिंह धामी

देखिए उत्तराखंड देवभूमि है देवी देवताओं की भूमि है, अब आप कहेंगे कि आपने इसे धार्मिक स्वरूप दे दिया
लेकिन हकीकत है ये कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसके सभी 13 जिलों में टाइगर की मौजूदगी
सीसीटीवी कैमरों में साक्ष्य के रूप में कैद हो रही है हमारे पहाड़ो में शक्ति स्थल है मां पूर्णागिरी मां गर्जिया मां
चंडी महाकाली ,मां जयंती, मां बाराही देवी आदि भवानी मां के स्वरूप है और इन सभी शक्ति स्थलो के
आसपास आपको शक्ति की सवारी टाइगर की मौजूदगी मिल जाएगी और ये बात आपको अविश्वसनीय लगे
लेकिन जो लोग मां दुर्गा के उपासक है इन शक्ति स्थलो पर विश्वास करते है उनके मुंह से आपको जवाब मिल
जाएगा कि टाइगर कहां कहां है और अब तो एनटीसीए के पास भी इसके साक्ष्य है, ये कोई हमारा फैलाया हुआ
नेरेटिव नही है ये आस्था और विश्वास की बात है।



सवाल
उत्तराखंड में दो टाइगर रिजर्व है कॉर्बेट और राजा जी पार्क आसपास के जंगलों में भी टाइगर अब दिखाई दे रहे है
और ये दायरा लगातार कैसे बढ़ रहा है ?

सीएम पुष्कर सिंह धामी

देखिए टाइगर की अपनी अपनी टेरेटरी होती है अपने अपने इलाके होते है, जवान टाइगर, बूढ़े टाइगर को
अपने इलाके से दूर धकेलता है अब बूढ़ा बाघ कहीं तो जाएगा इस लिए वो टाइगर रिजर्व से बाहर के जंगलों में आ रहे है। कॉर्बेट पार्क से सटे हुए वेस्टर्न सर्कल में ही 216 टाइगर हो गए है। एक और बड़ी वजह आज मैं आपको
बताता हूं वो ये कि हमने जंगल का दायरा बढ़ाना शुरू किया है पहले जंगलों में लीज पर खेती होती थी खेती की
आड़ में शिकार होते थे, हमारी सरकार ने इस खेती को बन्द करवा दिया, नतीजा ये हुआ कि वहां फिर से घना
जंगल बनने लगा, हमने टाइगर रिजर्व के भीतर रहने वाली वन गुजर को आबादी को बाहर किया उन्हे जंगल से
बाहर उनके रहने का इंतजाम किया, उससे भी टाइगर को प्रोटेक्शन मिला। जो टूरिस्ट कोर जोन के जंगल है
वहां बरसातो में बंद किए जाते है इससे भी टाइगर की संख्या बढ़ने लगी है।


सवाल
बाघों की सुरक्षा के लिए टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स कर्नाटक ने बना दी आप क्यों पीछे रह गए ?


सीएम पुष्कर सिंह धामी
देखिए जंगल के राजा टाइगर को सुरक्षा देनी है तो पैदल गश्त जरूरी है हमारे ये फॉरेस्ट के सिपाही औसतन
रोजाना करीब एक हजार किमी की गश्त करते है ये कोई मामूली बात नही है आप इनके जीपीएस सिस्टम को
चेक कर सकते है हाथी भी गश्त पर निकलते है हाथी महावत उन टाइगर्स की निगरानी करते है जिन्होंने शावक दिए है। हमारे सुरक्षा से जुड़े जो लोग है वो हाथी से जीपों से, पैदल भी निगरानी करते है। आप देखिए टाइगर की सुरक्षा में
सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसके बावजूद हमने ये तय किया है कि हम टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स भी
बनाएंगे इस बारे में एनटीसीए और हमारे वाइल्ड लाइफ वार्डन की बातचीत भी चल रही है।हम इसे जरूर बनाएंगे।



सवाल
पोचिंग को लेकर उत्तराखंड सरकार कितनी गंभीर है। ऐसी खबरे भी आई है कि टाइगर्स के शिकार उत्तराखंड में हुए है और उनकी स्किन ,बॉडी पार्ट्स नेपाल के रास्ते चीन की मार्किट में बिकते है ?
पिछले दिनों टाइगर की खाल हाथी दांत भी अपराधियो से मिले है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी:
ये विषय मेरे संज्ञान में आया है कुछ इनपुट्स मिले है, मैने चीफ वार्डन वाइल्डलाइफ से कहा है कि जो खाले
पकड़ी गई है उसके बारे में जांच पड़ताल की जाए कि ये कहां के टाइगर थे क्योंकि हमारे पास तो सभी के डाटा रिकार्ड्स है, वो इस बारे में पड़ताल कर रहे है, यदि वो टाइगर हमारे जंगलों के है तो यकीन जानिए
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा हम पोचिंग करने वालो पर, इसका धंधा करने वालो पर गैंगस्टर, एनएसए
जैसे सख्त कानून लगाने में भी संकोच नहीं करेंगे साथ ही हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहें है। पिछले दिनों देश के गृह मंत्री जी जब आए थे तो मैंने उनसे वन कर्मियों को सशस्त्र ट्रेनिंग दिए जाने का भी सुझाव दिया क्योंकि समय के साथ साथ हमें जंगल की सुरक्षा करने के लिए अपग्रेड होना जरूरी है।


सवाल
बाघों के साथ मानव संघर्ष को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहें है ?

सीएम पुष्कर सिंह धामी
देखिए हमारे फॉर्सेटर्स टाइगर को लेकर जन जागरण अभियान चलाते रहे है इसमें लोगो को टाइगर के नेचर के
बारे में बताया जाता है कि वो कब और क्यों इंसानों पर हमला करता है हम टाइगर रिजर्व और गांव की सीमा के
बीच तारबाड़ लगा रहे है। ताकि टाइगर के घर में इंसान न जाए। हमारे कॉर्बेट डायरेक्टर इस पर अच्छा काम कर रहे है। टाइगर टेरेटरी के पास के गांवों में अंधेरा होगा तो टाइगर आयेगा इसलिए हम सोलर लाइट्स लगवा रहे है,पीएम मोदी के विजन पर
हमने वहां शौचालय बनवाए है, गैस कनेक्शन दिए है ताकि महिलाओ को जंगल की तरफ न जाना पड़े. कुछ एनजीओ भी हमारे साथ जुड़े हुए है
ऐसे कई विषय है जोकि इंसान और टाइगर के बीच संघर्ष को रोकने का काम करते है।

सवाल
टाइगर रिजर्व में जंगलों में धार्मिक अतिक्रमण भी देखने को मिल रहा है इस पर पुष्कर धामी की कदमों की
चर्चा भी है ?
उत्तर
देखिए हमारे जंगलों में पर्यटक यहां टाइगर देखने आते है हमने ऐसे अतिक्रमण हटा दिए जो जमीन जिहाद के नाम पर कब्जे कर रहे थे। इस देवभूमि के जंगलों से ही ऐसे 501 अवैध अतिक्रमण धार्मिक चिन्ह हटायें गए है।
हमारे जंगल सुरक्षित होंगे


सवाल
टाइगर टूरिज्म को कितना प्रोत्साहन सरकार दे रही है ?

सीएम पुष्कर सिंह धामी:
उत्तराखंड देखिए आपको जानकर हैरानी होगी हमारे 5 सौ से ज्यादा टाइगर्स ने करीब 2 लाख लोगो को होटल में,गाइड्स की सेवा में जीप में, राशन पानी में, परिवहन में आदि न जाने कितने क्षेत्रों में रोजगार दिया हुआ है, हमारी मंशा है कि हम टाइगर टूरिज्म को और फैलाए इसके लिए रामनगर फॉरेस्ट डिविजन में एक गेट और पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। हमारी टाइगर जू बनाए जाने की योजना है।
हम राजा जी टाइगर रिजर्व में टाइगर्स का कुनबा बढ़ा रहे है।
हम टाइगर्स के इलाज के लिए हॉस्पिटल बनाने जा रहे है। ऐसे कई विषय है जिस पर हमने विचार किया है।
मैने वन विभाग को वाइल्ड लाइफ टीम को स्पष्ट कह दिया है कि भी जंगल के जरिए रोजगार पैदा करे और
टाइगर टूरिज्म इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

The post हर बार अलग अंदाज में नजर आते मुख्यमंत्री धामी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ की टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-seen-in-a-different-style-every-time-did-tiger-safety-patrolling-with-security-personnel-in-corbett-tiger-reserve/feed/ 0
उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच की बैठक हुई आयोजित https://satyapathnews.com/uttarakhand-sparrow-conservation-forum-meeting-held/ https://satyapathnews.com/uttarakhand-sparrow-conservation-forum-meeting-held/#respond Mon, 18 Sep 2023 16:38:10 +0000 https://satyapathnews.com/?p=133560 जैंती – उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच द्वारा जैंती मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक लोगो को अलग-अगल जिम्मेदारी बाटी गयी।उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच द्वारा बूरांश सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णा धानक को अल्मोड़ा जिले का संयोजक बनाया गया। जैंती में गौरैया संरक्षण मंच के प्रदेश समन्वयक डॉ किशोर कुमार पंत द्वारा कृष्णा धानक के […]

The post उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच की बैठक हुई आयोजित first appeared on Satya Path News.]]>
जैंती – उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच द्वारा जैंती मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक लोगो को अलग-अगल जिम्मेदारी बाटी गयी।
उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच द्वारा बूरांश सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णा धानक को अल्मोड़ा जिले का संयोजक बनाया गया। जैंती में गौरैया संरक्षण मंच के प्रदेश समन्वयक डॉ किशोर कुमार पंत द्वारा कृष्णा धानक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें अल्मोड़ा जिले के संयोजक का दायित्व दिया गया ।
साथ ही सहसंयोजक का दायित्व गेवाड संघर्ष समिति के अध्यक्ष भावना शर्मा सौंपा गया।
कृष्णा धानक द्वारा बताया गया कि आज जल जंगल और पक्षी मानव सभ्यता को बचाए रखने के लिए नितांत आवश्यक है। पक्षियों की घटती प्रजातियों से पर्यावरण संतुलन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। प्रदेश संयोजक विप्लव भट्ट द्वारा अल्मोड़ा जिले भर में जनजागृति के लिए बूरांश सोसायटी के कार्यों की सराहना की गई। इस बैठक में पर्वतीय क्षेत्र की प्रमुख पक्षियों की लगातार घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई। जिले के अंतर्गत पाई जाने वाली और फसल चक्र के अनुसार बाहर से आने वाली पर्यटक पक्षियों की आवाजाही भी विगत तीन वर्षों में कम देखने को मिली है। जल, जंगल और पक्षी अगर सुरक्षित नहीं हैं तो मानव सभ्यता का सुरक्षित रहना भी असंभव है। गिद्ध और गौरैया जैसे पक्षियों की संख्या में आई कमी को स्वच्छता एवं कृषि क्षेत्र के लिए अत्यंत हानिकारक बताया । साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने स्तर पर इनके संरक्षण एवं जंगलों के आस-पास अधिक से अधिक से फलदार वृक्षों को लगाने का निरन्तर कार्य करें। पुराने समय में गौरैया के घोंसलों हेतु स्थान निर्धारित कर नक्काशी की जाती थी जिसमें गौरैया अपना घोंसला बनाकर रह सके। वर्तमान समय में सीमेंट, कंक्रीट, के घरों में ऐसी कोई भी व्यवस्था देखने को नहीं मिलती। तकनीकी विकास जगह-जगह मोबाईल के टावर, कृषि कार्य में अत्यधिक रासायनिक खादों का प्रयोग और जीव-जन्तुओं में असंतुलन भी एक प्रमुख कारण है। हमें स्कूली बच्चों के साथ जैव विविधता संरक्षण पर कार्यशालाएं एवं शैक्षणिक गतिविधियां करना नितांत आवश्यक है। चर्चा हुई कि शैक्षणिक गतिविधियों और पर्यावरणीय क्रियाकलापों के माध्यम से प्रदेश भर में जल, जंगल और पक्षी संरक्षण पर समय-समय पर कार्यक्रमों का संपादन किया जाएगा।
इस मौके पर बुरांस सोसाइटी के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह धानक, रेनू बिष्ट, बैशाली धानक, नीला देवी,गंगा बिष्ट, विक्रम बिष्ट, राजेंद्र सिंह, कमल सिंह, सहित आदि मौजूद थे।

The post उत्तराखंड गौरैया संरक्षण मंच की बैठक हुई आयोजित first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/uttarakhand-sparrow-conservation-forum-meeting-held/feed/ 0