Breaking News | Satya Path News https://satyapathnews.com Satya Ke Saath Tue, 07 May 2024 00:52:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 भतरौजखान क्षेत्र में हुई गौवंश को काटने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, गौवंश को काटने में प्रयुक्त हथियार व पिकप बरामद https://satyapathnews.com/police-exposed-the-incident-of-cow-slaughter-in-bhatraujkhan-area-04-accused-arrested-weapon-and-pickup-used-in-slaughtering-cows-recovered/ https://satyapathnews.com/police-exposed-the-incident-of-cow-slaughter-in-bhatraujkhan-area-04-accused-arrested-weapon-and-pickup-used-in-slaughtering-cows-recovered/#respond Tue, 07 May 2024 00:51:45 +0000 https://satyapathnews.com/?p=157432 *कुशल नेतृत्व,टीम वर्क व दिन-रात पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है कि 03 दिनों के भीतर ही संवेदनशील ब्लाइंड केस का सफल अनावरण हो  पाया* *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा की जा रही थी पल-पल की मॉनिटरिंग और दे रहे थे आवश्यक दिशा-निर्देश,* *एसएसपी अल्मोड़ा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को के […]

The post भतरौजखान क्षेत्र में हुई गौवंश को काटने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, गौवंश को काटने में प्रयुक्त हथियार व पिकप बरामद first appeared on Satya Path News.]]>


*कुशल नेतृत्व,टीम वर्क व दिन-रात पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है कि 03 दिनों के भीतर ही संवेदनशील ब्लाइंड केस का सफल अनावरण हो  पाया*

*एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा की जा रही थी पल-पल की मॉनिटरिंग और दे रहे थे आवश्यक दिशा-निर्देश,*

*एसएसपी अल्मोड़ा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को के नगद इनाम से किया पुरस्कृत*

*घटना-*
दिनांक 03/05/2024 को थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गौवंश के सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके है, जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में भतरौजखान थाने में एफआईआर नं0- 20/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।

     देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए *सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद* के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गए।
       एसएसपी द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, थाना भतरौजखान/आस-पास के थानों के पुलिस बल/जनपद पुलिस, एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया।घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए दिनांक 05.05.2024 को ब्लाइंड केस का सफल अनावरण किया गया।
     *सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद* लगातार तीन दिनो से भतरौजखान क्षेत्र में मौजूद थे और टीमो को गाईड कर रहे थे। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला व पुलिस टीम द्वारा दिन-रात लगातार सुरागरसी-पतारसी व सूचनाओं का संकलन करते हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटायी गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से दिनांक 05.05.2024 को 03 तीन अभियुक्त (सलीम, इसराइल व इमरान) को कस्बा भतरौजखान पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी व आज दिनांक 06.05.2024 को विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा को रामनगर रोड भतरौजखान से गिरफ्तार किया गया।
*पुरस्कार-*
     एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलें का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए  *5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत* किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
1-सलीम उम्र- 47 वर्ष पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा
2-इसराइल उम्र- 40 वर्ष पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर उत्तर प्रदेश
3-इमरान उम्र- 23 वर्ष पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर
4-हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा उम्र- 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी,भतरौजखान जिला अल्मोड़ा

*बरामदगी-*
02 कुल्हाडी, 04 छुरिया, 01 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रोड, धार लगाने वाला पत्थर, 02 रस्से, सीजशुदा वाहन UK04-CA-0628 पिकप
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 सुनील कुमार
2-अपर उ0नि0 करतार सिंह
3-हे0कानि0 आनन्द त्रिपाठी
4-हे0कानि0 रविन्द्र सिंह चीमा
5-हे0कानि0 अवधेश  कुमार
*एसओजी/सर्विलांस टीम-*
1-उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला- प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
2-कानि0 राकेश भट्ट
*टीम संख्या- 1*
1-उ0नि0 राहुल राठी-थानाध्यक्ष देघाट
2-उ0नि0 जसविन्द सिंह- थानाध्यक्ष चौखुटिया
3-हे0कानि0  मो0 शाहिद- थाना देघाट
4-हे0कानि0 मनोज कोहली- चौखुटिया
5-कानि0 नीरज बिष्ट- थाना देघाट
6-कानि0 दीवान बोरा- एसओजी
*टीम संख्या- 2*
1-उ0नि0 अवनीश कुमार- थानाध्यक्ष द्वाराहाट
2-उ0नि0 कमाल हसन- कोतवाली रानीखेत
3-हे0कानि0 संजू कुमार- थाना सल्ट
4-कानि0  मो0 यामिन- एसओजी अल्मोड़ा
*टीम संख्या- 3*
1-उ0नि0  मदन मोहन जोशी- थानाध्यक्ष भतरौजखान
2-उ0नि0  अजेन्द्र प्रसाद- थाना सल्ट
3-उ0नि0  गंगा राम- थाना भतरौजखान
4-हे0कानि0  नीरज पाल- थाना भतरौजखान

The post भतरौजखान क्षेत्र में हुई गौवंश को काटने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, गौवंश को काटने में प्रयुक्त हथियार व पिकप बरामद first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/police-exposed-the-incident-of-cow-slaughter-in-bhatraujkhan-area-04-accused-arrested-weapon-and-pickup-used-in-slaughtering-cows-recovered/feed/ 0
अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/ https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/#respond Fri, 03 May 2024 23:57:40 +0000 https://satyapathnews.com/?p=157106 हरीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने बताया कि  अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी अतिथि शिक्षको का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है दूरस्थ […]

The post अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान first appeared on Satya Path News.]]>


हरीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने बताया कि  अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी अतिथि शिक्षको का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है दूरस्थ विद्यालय रा.इ.का आरासलपड, धौलादेवी की छात्रा किरन भट्ट ने वरीयता सूची में 10 वा स्थान प्राप्त किया है किरन के भूगोल में 98 और राजनीति शास्त्र में 95 अंक है इन दोनों विषयो को अतिथि शिक्षक पढ़ाते हैं इसी क्रम में ब्लॉक भेसियाछना के अतिथि शिक्षक सुभाष जोशी ने बताया की उनके विद्यालय रा.इ.का. नगरखान की दो छात्राओं सीता चम्याल और रोशनी बिष्ट ने वरीयता सूची में 12 वा और 24 वा स्थान प्राप्त किया है तथा उनके विषय राजनीति विज्ञान में सीता ने 99 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार रा.इ.का पुभाउ (ब्लॉक लमगड़ा) के अतिथि शिक्षक महेंद्र कुमार के विषय हिंदी में कक्षा 10 के छात्र ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार सल्ट ब्लॉक के रा.इ.का नेलवालपाली में कार्यरत अतिथि शिक्षक महेश राम के विषय में छात्र ने 95 अंक प्राप्त किए हैं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोमेश्वर ब्लाक ताकुला में कार्यरत अतिथि शिक्षक रेखा बिष्ट के विषय अंग्रेजी में निकिता ने 97 अंक प्राप्त किए हैं वहीं कठपुडिया इंटर कालेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक दीपक रौतेला के विषय राजनीति विज्ञान में 97 अंक ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रा.इ.का मनसारीनालाचौड़ा में कार्यरत अतिथि शिक्षका कावतो कांडपाल के विषय हिंदी में 97 अंक छात्र ने प्राप्त किए हैं। इस प्रकार अल्मोड़ा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत समस्त अतिथी शिक्षको का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा है इनमे अधिकांश विद्यार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं जिस पर समस्त विद्यालयों के अभिभावक संघ के अध्यक्ष अभिभावकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है अतिथि शिक्षकों की सराहना की।

The post अल्मोड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों के साथ साथ अतिथि शिक्षको का उत्कृष्ट प्रदर्शन – चौहान first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/excellent-performance-of-students-as-well-as-guest-teachers-in-the-board-examination-results-of-almora-district-chauhan/feed/ 0
आखिर सड़क में काम शुरू करवाकर ही माने सभासद अमित साह मोनू, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भी अधिकारियों से लगातार रहे सम्पर्क में https://satyapathnews.com/after-all-only-after-getting-the-work-started-on-the-road-councilor-amit-sah-monu-former-mla-kailash-sharma-also-remained-in-constant-touch-with-the-officials/ https://satyapathnews.com/after-all-only-after-getting-the-work-started-on-the-road-councilor-amit-sah-monu-former-mla-kailash-sharma-also-remained-in-constant-touch-with-the-officials/#respond Sat, 27 Apr 2024 00:12:06 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156374 अल्मोड़ा-अल्मोड़ा की जाखनदेवी सड़क पर कल से डामरीकरण प्रारम्भ होना था। लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी कार्य प्रारम्भ ना होने से निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू का पारा चढ़ गया। वे सड़क पर उतरकर अधिकारियों से वार्ता करने में जुट गये‌। सभासद अमित साह मोनू ने जल निगम के सहायक अभियंता के साथ काम […]

The post आखिर सड़क में काम शुरू करवाकर ही माने सभासद अमित साह मोनू, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भी अधिकारियों से लगातार रहे सम्पर्क में first appeared on Satya Path News.]]>

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा की जाखनदेवी सड़क पर कल से डामरीकरण प्रारम्भ होना था। लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी कार्य प्रारम्भ ना होने से निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू का पारा चढ़ गया। वे सड़क पर उतरकर अधिकारियों से वार्ता करने में जुट गये‌। सभासद अमित साह मोनू ने जल निगम के सहायक अभियंता के साथ काम शुरू ना होने की दशा में सड़क पर ही रहने की घोषणा तक कर डाली। इसके बाद अमित साह मोनू ने अपने स्तर से अधिकारियों से वार्ता करनी शुरू कर दी। अमित साह मोनू के द्वारा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा अधिकारियों से आज से ही कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए गये। साथ ही पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के द्वारा पेयजल निगम के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियन्ता से वार्ता कर मामले पर लगातार सम्पर्क बनाए रखा। पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं सभासद अमित साह के संयुक्त प्रयासों से लगभग तीन बजे जे सी बी कार्यस्थल पर पहुंची। लेकिन सड़क बन्द की परमीशन ना होने के कारण कार्य प्रारम्भ ना हो पाया।इसके बाद अमित साह ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सड़क में ट्रैफिक बन्द करवाने की बात की। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। सायं साढ़े तीन बजे से सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो पाया। बरहाल जाखनदेवी सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।विदित हो कि पूर्व इस अवसर पर निवर्तमान सभासद अमित साह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, जल निगम के सहायक अभियंता दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।

The post आखिर सड़क में काम शुरू करवाकर ही माने सभासद अमित साह मोनू, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भी अधिकारियों से लगातार रहे सम्पर्क में first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/after-all-only-after-getting-the-work-started-on-the-road-councilor-amit-sah-monu-former-mla-kailash-sharma-also-remained-in-constant-touch-with-the-officials/feed/ 0
माल रोड में आज शुक्रवार से प्रारम्भ होगा डामरीकरण का कार्य,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने की जल निगम के अधिशासी अभियंता से वार्ता, कही डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात https://satyapathnews.com/asphalting-work-will-start-in-mall-road-from-friday-former-karnataka-minister-of-status-talked-to-the-executive-engineer-of-jal-nigam-said-that-quality-should-be-kept-in-mind-while-asphalting/ https://satyapathnews.com/asphalting-work-will-start-in-mall-road-from-friday-former-karnataka-minister-of-status-talked-to-the-executive-engineer-of-jal-nigam-said-that-quality-should-be-kept-in-mind-while-asphalting/#respond Fri, 26 Apr 2024 00:54:27 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156291 अल्मोड़ा-विगत चार माह से सीवर लाईन के कार्य के कारण माल रोड बदहाल स्थिति में है, लम्बे समय से स्थानीय लोग सड़क की बदहाली और धूल से परेशान हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा से टेलीफोन पर वार्ता की और अविलम्ब सड़क में डामरीकरण […]

The post माल रोड में आज शुक्रवार से प्रारम्भ होगा डामरीकरण का कार्य,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने की जल निगम के अधिशासी अभियंता से वार्ता, कही डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात first appeared on Satya Path News.]]>

अल्मोड़ा-विगत चार माह से सीवर लाईन के कार्य के कारण माल रोड बदहाल स्थिति में है, लम्बे समय से स्थानीय लोग सड़क की बदहाली और धूल से परेशान हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा से टेलीफोन पर वार्ता की और अविलम्ब सड़क में डामरीकरण ना होने की स्थिति में आन्दोलनात्मक रूख अपनाने की बात कही। कर्नाटक ने बताया कि जल निगम के अधिशासी अभियंता के द्वारा उन्हें बताया गया है कि  26 अप्रैल शुक्रवार से माल रोड में डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है लेकिन यह कार्य पूर्व से चला आ रहा है इसलिए इसे अविलम्ब पूरा कर लिया जाएगा। कर्नाटक ने कहा कि जनता लगातार चार महीनों से परेशान हैं। लेकिन जल निगम और लोक विभाग में आपसी सामंजस्य ना होने से या यह कहें कि विभागों की लापरवाही से इस काम के पूर्ण होने में इतनी देरी हुई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।श्री कर्नाटक ने कहा कि लगातार सम्बन्धित विभागों से जनहित में इस कार्य को पूरा करने की अपील की गयी थी, सड़क पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनके द्वारा वार्ता भी करवाई गयी लेकिन तब भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि कल शुक्रवार से डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और जल्द ही जनता को इस सड़क के कारण महीनों से चली आ रही समस्या से निजात मिलेगी।

The post माल रोड में आज शुक्रवार से प्रारम्भ होगा डामरीकरण का कार्य,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने की जल निगम के अधिशासी अभियंता से वार्ता, कही डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/asphalting-work-will-start-in-mall-road-from-friday-former-karnataka-minister-of-status-talked-to-the-executive-engineer-of-jal-nigam-said-that-quality-should-be-kept-in-mind-while-asphalting/feed/ 0
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाया जागरूकता शिविर https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-awareness-camp/ https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-awareness-camp/#respond Fri, 26 Apr 2024 00:51:05 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156285 अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 25.04.2024 को अति  दूरस्थ क्षेत्र स्थित ‌‌विपिन त्रिपाठी कुमाऊँ इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ( इंजीनियरिंग कॉलेज) द्वाराहाट व डॉ० लीलाधर भट्ट विवेकानंद […]

The post जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाया जागरूकता शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 25.04.2024 को अति  दूरस्थ क्षेत्र स्थित ‌‌विपिन त्रिपाठी कुमाऊँ इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ( इंजीनियरिंग कॉलेज) द्वाराहाट व डॉ० लीलाधर भट्ट विवेकानंद विघा मंदिर इंटर कॉलेज द्वाराहाट में नालसा के अंतर्गत बच्चे एवं उनके परिवारों को कानूनी और सामाजिक अधिकारों, नियमों प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया व उपस्थित छात्र/छात्राओं को नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015, स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, किताबें, ड्रेस व भोजन की व्यवस्था है तथा चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी भी दी गई, जिसमें बताया गया कि यह 24 घंटे व सातों दिन (24/7) चलने वाली आपातकालीन निशुल्क  सेवा है, जिसमें 0 से 18 साल तक के  मुसीबत में फंसे बच्चे अनाथ व गरीब बेसहारा बच्चों को सहायता प्रदान की जाती है तथा निशुल्क विधिक सहायता, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी, गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुँच,बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध,POCSO अधिनियम, गुड टच, बैड टच आदि के विषय में भी बताया गया एवं 11.05.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई।पैनल अधिवक्ता श्री भाष्कर पंत जी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी दी गई व श्री आशुतोष लोहनी द्वारा स्थाई निवास,आय, ई .डबल्यू.एस व जाति आदि प्रमाणपत्रों  के विषय में जानकारी दी गई। निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। शिविरों में कालेज व विघालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ एवं पैरा लीगल वालियंटर बीना देवी व दीपा चौधरी उपस्थित रहीं।

The post जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाया जागरूकता शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-awareness-camp/feed/ 0
दिल का दौरा पड़ने से थाना द्वाराहाट में नियुक्त पुलिस जवान का हुआ निधन https://satyapathnews.com/police-personnel-posted-at-dwarahat-police-station-died-due-to-heart-attack/ https://satyapathnews.com/police-personnel-posted-at-dwarahat-police-station-died-due-to-heart-attack/#respond Thu, 25 Apr 2024 00:10:02 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156179 *दुखःद समाचार*           जनपद अल्मोड़ा के थाना द्वाराहाट में नियुक्त *कानि0  नवीन सिंह कन्याल* जो मूल रुप से भनड़ा डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के निवासी थे, इनका आज दिनांक- 24.04.2023 को *दिल का दौरा पड़ने से असामायिक निधन* हो गया हैं।        ‌         जिससे पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। पुलिस विभाग में वर्ष 1997 […]

The post दिल का दौरा पड़ने से थाना द्वाराहाट में नियुक्त पुलिस जवान का हुआ निधन first appeared on Satya Path News.]]>
*दुखःद समाचार*

          जनपद अल्मोड़ा के थाना द्वाराहाट में नियुक्त *कानि0  नवीन सिंह कन्याल* जो मूल रुप से भनड़ा डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के निवासी थे, इनका आज दिनांक- 24.04.2023 को *दिल का दौरा पड़ने से असामायिक निधन* हो गया हैं।       
‌         जिससे पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
पुलिस विभाग में वर्ष 1997 में आरक्षी के पद में भर्ती होने के उपरान्त आरक्षी द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
         देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा, विमल प्रसाद,सीओ अल्मोड़ा, अशोक कुमार धनकड़ प्रभारी निरीक्षक रानीखेत,थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार* सहित अल्मोड़ा पुलिस बल द्वारा  दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र,पुष्पाजंलि अर्पित कर नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई व उनके परिवारजनों को दुःख इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।   
       तत्पश्चात सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई।
       एसएसपी अल्मोड़ा सहित अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर दाह संस्कार/अंत्येष्टि हेतु गृह क्षेत्र रवाना किया गया।

The post दिल का दौरा पड़ने से थाना द्वाराहाट में नियुक्त पुलिस जवान का हुआ निधन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/police-personnel-posted-at-dwarahat-police-station-died-due-to-heart-attack/feed/ 0
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को दी स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी https://satyapathnews.com/district-magistrate-and-district-election-officer-tomar-informed-the-representatives-of-political-parties-candidates-about-all-the-arrangements-of-the-strong-room/ https://satyapathnews.com/district-magistrate-and-district-election-officer-tomar-informed-the-representatives-of-political-parties-candidates-about-all-the-arrangements-of-the-strong-room/#respond Thu, 25 Apr 2024 00:06:54 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156176 अल्मोड़ा – जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत […]

The post जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को दी स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजनैतिक दल/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधि या स्वयं प्रत्याशी स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करना चाहें तो उनके लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं, इसके लिए कुर्सी, सोफा एवं टीवी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी फुटेज प्रदर्शित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं अग्नि सुरक्षा के सभी उपाय भी किए गए हैं।

इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, कांग्रेस के कुंदन सिंह भंडारी, निर्मल रावत, भाजपा के कैलाश गुरुरानी, बीएसपी के नरेश चंद्र, उपपा के सचिन सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

The post जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को दी स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/district-magistrate-and-district-election-officer-tomar-informed-the-representatives-of-political-parties-candidates-about-all-the-arrangements-of-the-strong-room/feed/ 0
मतदान में जनता की उदासीनता सरकार की योजनाओं का धरातल पर नजर न आना रहा है – पंत https://satyapathnews.com/publics-indifference-in-voting-has-resulted-in-government-schemes-not-being-visible-on-ground-pant/ https://satyapathnews.com/publics-indifference-in-voting-has-resulted-in-government-schemes-not-being-visible-on-ground-pant/#respond Thu, 25 Apr 2024 00:02:48 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156173 अल्मोड़ा – अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कविंद्र पंत ने अपने एक बयान में कहा की मुख्यमंत्री द्वारा की गईं कई घोषणाएं व शिलान्यास वर्षो बीत जाने के बाद भी धरातल पर साकार नहीं हो पाए। जिससे जनता में असंतोष व अविश्वास था। जिस कारण अबके मतदान के लिए आम जन भी उत्साहित नहीं रहा […]

The post मतदान में जनता की उदासीनता सरकार की योजनाओं का धरातल पर नजर न आना रहा है – पंत first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कविंद्र पंत ने अपने एक बयान में कहा की मुख्यमंत्री द्वारा की गईं कई घोषणाएं व शिलान्यास वर्षो बीत जाने के बाद भी धरातल पर साकार नहीं हो पाए। जिससे जनता में असंतोष व अविश्वास था। जिस कारण अबके मतदान के लिए आम जन भी उत्साहित नहीं रहा और इस उदासीनता का असर मतदान में भी स्पष्ट नजर आया।
मुख्यमंत्री घोषणाएं व शिलान्यास जो कि वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक धरातल पर साकार नहीं हुए.
(1) 1.85 किमी लंबी रानीधारा रोड के सुधारीकरण/डामरीकरण कार्य की शुरुआत का भूमिपूजन 04 जनवरी 2022 को 66.31 लाख की लागत राशि से तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा करे जाने के बाद भी इस सड़क का सुधारीकरण कार्य अभी तक भी प्रारंभ नहीं हुआ है।
(2) मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 933/2021 के तदनुक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोङा में अधिवक्ता चैंबर निर्माण हेतु आवंटित 371 लाख की धनराशि से अल्मोङा के कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 30-11-2023 को हवालबाग में जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में वर्चुअली किया गया लेकिन अभी तक भी कलेक्ट्रेट परिसर में यह निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है।
(3) मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 771/2021 के तदनुक्रम में अल्मोङा की जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क के चौड़ीकरण का कार्य घोषणा के दो साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है।

The post मतदान में जनता की उदासीनता सरकार की योजनाओं का धरातल पर नजर न आना रहा है – पंत first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/publics-indifference-in-voting-has-resulted-in-government-schemes-not-being-visible-on-ground-pant/feed/ 0
डेढ़ लाख से अधिक कीमत की 5.84 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार https://satyapathnews.com/one-youth-arrested-with-5-84-grams-of-smack-worth-more-than-rs-1-5-lakh/ https://satyapathnews.com/one-youth-arrested-with-5-84-grams-of-smack-worth-more-than-rs-1-5-lakh/#respond Wed, 24 Apr 2024 00:12:59 +0000 https://satyapathnews.com/?p=156058      देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।   *सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा* के नेतृत्व […]

The post डेढ़ लाख से अधिक कीमत की 5.84 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार first appeared on Satya Path News.]]>


     देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
 
*सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा* के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व *एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला* के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा दिनांक- 22.04.2024 को संयुक्त चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से लगभग 1.5 कि0मी0 आगे 01 युवक *गौरव बिष्ट उर्फ गोलू के कब्जे से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद* होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
गौरव बिष्ट उर्फ गोलू उम्र- 22 वर्ष पुत्र बलवंत बिष्ट निवासी ग्राम गरगूंठ, पो0 हवालबाग थाना व जिला अल्मोड़ा
*बरामदगी-* 5.84 ग्राम स्मैक बरामद होना
*कीमत-* 1,75,200/-

*एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, चौकी प्रभारी धारानौला
2-कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
3-कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी अल्मोड़ा

The post डेढ़ लाख से अधिक कीमत की 5.84 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/one-youth-arrested-with-5-84-grams-of-smack-worth-more-than-rs-1-5-lakh/feed/ 0
जनता को मोदी की गारंटी पर है भरोसा, यह संकल्प पत्र है भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप-रेखा आर्या https://satyapathnews.com/people-have-faith-in-modis-guarantee-this-resolution-letter-is-the-roadmap-for-indias-golden-future-rekha-arya/ https://satyapathnews.com/people-have-faith-in-modis-guarantee-this-resolution-letter-is-the-roadmap-for-indias-golden-future-rekha-arya/#respond Tue, 16 Apr 2024 00:34:13 +0000 https://satyapathnews.com/?p=155342 *(अल्मोड़ा)*: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में बीते दिनों भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसे लेकर भाजपा पार्टी द्वारा हर जगह अपने मंत्रियों के जरिये भाजपा के संकल्प पत्र में क्या खास है और किस प्रकार वह इस लोकसभा चुनाव में […]

The post जनता को मोदी की गारंटी पर है भरोसा, यह संकल्प पत्र है भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप-रेखा आर्या first appeared on Satya Path News.]]>







*(अल्मोड़ा)*: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में बीते दिनों भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसे लेकर भाजपा पार्टी द्वारा हर जगह अपने मंत्रियों के जरिये भाजपा के संकल्प पत्र में क्या खास है और किस प्रकार वह इस लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी इसे लेकर पत्रकार वार्ता कर रही है।

वहीं आज इसे लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ ‘मोदी गारंटी 2024’ को लेकर कहा कि हमने और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है,यह संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है।कहा कि हमसबने देखा की, 2014 और 2019 में भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था और दोनों ही बार के संकल्प पत्र में जो लिखा उसे हमने पूरा किया।

जानकारी देते हुए बताया कि 76 पेज का ये घोषणा पत्र भारत का इतिहास बनेगा। पिछले 10 सालों में जो संकल्प थे वो हमारी सरकार ने पूरा किया है। हमारे संकल्प पत्र से 24 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए है। हमने सबको आयुष्मान योजना का सुविधा दिया।इससे लोगों को 5 लाख की मुफ्त इलाज में बहुत बड़ी राहत मिली।हमने घर-घर बिजली,पानी,शौचालय,मुफ्त राशन,कोरोना काल मे मुफ्त वैक्सीन आदि सहित राज्य में पीएम मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड,केदारनाथ-बद्रीनाथ पुनर्निर्माण, देहरादून-दिल्ली फोर लेन हाइवे,मानसखंड जैसी अनेको योजनाएं दी हैं।कहा कि आज देश व राज्य मोदी जी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है।आज महिलाओं को सशक्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।राज्य की महिलाएं आज स्वरोजगार के जरिये अपना व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन रही हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जो कि वर्षो से अधर में था उसे पूरा करने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है।आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका इसलिए वह अनर्गल बातें करके जनता का ध्यान भटकाने का काम करते हैं।कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जो भी नेता भाजपा पार्टी में सम्मलित हुए है या हो रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को देखकर शामिल हो रहे हैं।

The post जनता को मोदी की गारंटी पर है भरोसा, यह संकल्प पत्र है भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप-रेखा आर्या first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/people-have-faith-in-modis-guarantee-this-resolution-letter-is-the-roadmap-for-indias-golden-future-rekha-arya/feed/ 0