अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग चरणों में सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज पीएम श्री जी.बी. पंत राजकीय इंटर कॉलेज, खूंट (अल्मोड़ा) में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
बिट्टू कर्नाटक का संबोधन
कार्यक्रम के प्रातःकालीन सत्र में बिट्टू कर्नाटक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि छात्रों में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी जगाते हैं।
उन्होंने छात्रों को शिक्षकों और माता-पिता का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, लगन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेल, व्यायाम और मनोरंजन को भी अपनाने की सलाह दी ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
नशे के खिलाफ जागरूकता की अपील
बिट्टू कर्नाटक ने समाज में बढ़ते नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना रहा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस नशे रूपी दानव से दूर रहें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
विद्यालय प्रशासन की सराहना
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील कुमार ओझा ने बिट्टू कर्नाटक का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से छात्र अत्यधिक उत्साहित हैं और इससे उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर निवर्तमान पीटीए अध्यक्ष सुंदर सिंह भोज, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बिष्ट, पूर्व सैनिक हयात सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, देवेन्द्र कर्नाटक, कमलेश कर्नाटक, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश मेहता, निखिल तिवारी, भावना काण्डपाल सहित विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।