जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 4 नवम्बर, 2024 को तहसील सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गाँव में हुए एक दर्दनाक वाहन दुर्घटना में वाहन संख्या यू0के0-12पीए-0061 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 36 लोगों की मृत्यु हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
इस हादसे के संबंध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रर्वतन अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि के तहत मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।
राहत राशि के रूप में प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये (कुल 56 लाख रुपये) जिलाधिकारी पौड़ी के नाम से, 10 लाख रुपये जिलाधिकारी नैनीताल के नाम से और 6 लाख रुपये तहसीलदार सल्ट के नाम से आरटीजीएस के माध्यम से वितरित की जाएगी। साथ ही, रसीदों की दो प्रतियाँ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस कदम से दुर्घटना के शिकार परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और राहत का वितरण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगा।