अल्मोड़ा – दिनांक 3 और 4 मई को देहरादून स्थित टच वुड स्कूल, सहस्त्रधारा रोड में आयोजित द्वितीय राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में अल्मोड़ा जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अल्मोड़ा नगर के कोच कमल कुमार बिष्ट (पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय रेफरी, स्वर्ण पदक विजेता) के नेतृत्व में ललित मोहन गैड़ा और प्रतीक बिष्ट ने स्वर्ण पदक, जबकि मयंक पिलख्वाल और मयंक सिंह गैड़ा ने रजत पदक जीते। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं:
आयोजन: टच वुड स्कूल, देहरादून
प्रतिभागी जिले: 08 जिले
कुल खिलाड़ी: लगभग 250
आयोजन में तकनीकी पर्यवेक्षक: नीरज कुमार (NIS कोच), निरीक्षक: दयाल सिंह
आयोजन समिति: महेंद्र सिंह (अध्यक्ष, उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन), गौरव सिंह (टेक्निकल डायरेक्टर)
अल्मोड़ा जिले की ओर से (KRC रानीखेत) की टीम के कोच भरत सिंह के प्रशिक्षण में सर्वाधिक पदक जीतने में अहम योगदान रहा। जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप जोशी ने कोच कमल कुमार बिष्ट एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, अल्मोड़ा नगर निगम मेयर अजय वर्मा, बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा, प्राचार्या मंजू बिष्ट, प्रशिक्षक अनंत बिष्ट, दीक्षा कांडपाल सहित अनेकों गणमान्य जनों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।