जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, प्राथमिकता में जनहित
चंपावत – जिला सभागार चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा एवं चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा कर उन्हें और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाना रहा।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित योजनाओं, उनके क्रियान्वयन की स्थिति, बजट व्यय, आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श जनपद चंपावत की संकल्पना को साकार करने हेतु जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वहां की अवस्थिति, स्टाफ की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या को आवश्यकता अनुसार सुनिश्चित किया जाए।
जनपद मुख्यालय चंपावत जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने पर बल देते हुए उन्होंने इसे राज्य में चिकित्सा सेवाओं के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही।
सीमावर्ती क्षेत्रों टनकपुर और बनबसा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा विकसित करना रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
ANM सेंटर और डिलीवरी सेंटरों को प्रत्येक ब्लॉक में अधिक सक्षम और सक्रिय बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके।
बैठक में माननीय नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे, डॉ. रश्मि पंत सहित स्वास्थ्य विभाग एवं NHM के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपलब्ध संसाधनों का जनहित में अधिकतम और प्रभावी उपयोग किया जाए और चिकित्सा सेवाओं को प्राथमिकता में रखा जाए।