देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी दिशा में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थाना धौलछीना की पुलिस टीम ने बाड़ेछीना तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की।
थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त पप्पू लाल पुत्र स्व0 शेर राम, निवासी नौगांव पो0 जमराड़ी, धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा को 13 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की बोतलें “बाजपुर गुलाब माल्टा” मार्का की थीं और यह शराब अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त के खिलाफ थाना धौलछीना में मामला दर्ज किया है।
इस ऑपरेशन में पुलिस टीम के अपर उ0नि0 गोकुल प्रसाद, हेड कानि0 धीरेंद्र सिंह और हेड कानि0 संतोष कुमार भी मौजूद थे। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, और यह भी दर्शाता है कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।