अल्मोड़ा में हुई दुखद घटना में एक युवा साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वह स्थान अल्मोड़ा का व्यू प्वाइंट है। यह स्थान पर्यटकों के लिये आकर्षक का केन्द्र है तथा पर्यटक यहां आकर अल्मोड़ा सहित चारों ओर के विहंगम दृश्य का अवलोकन कर अल्मोड़ा का आनंद कैमरे में कैद करते है।
मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल का कहना है कि इस व्यू प्वाइंट में रैलिंग की व्यवस्था न होने के कारण यह स्थान खतरनाक हो गया है। इस तरह की घटना फिर भी हो सकती है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश सिराड़ी सहित देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने भी इस बात में कड़ी आपत्ति व्यक्त की है कि अल्मोड़ा के सुन्दर व्यू प्वाइंट को सुसाइड प्वाइंट का नाम देकर देवभूमि अल्मोड़ा के स्थानों का गलत नाम न दिया जाये ताकि समाज में इसका गलत प्रभाव न पड़े। कई लोगों ने इस बात परआपत्ति जताई है कि कुछ लोग इससे व्यू प्वाइंट को सुसाइड प्वाइंट के रुप में प्रचारित कर रहे है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस स्थान पर उचित सुरक्षा के लिये रैलिंग का निर्माण कर इस व्यू प्वाइंट को विकसित किया जाये। नाराजगी प्रकट करने वालों में सुरेश सिराड़ी, मनोज भण्डारी (मन्टू), हेमंत बिष्ट, रवि कार्की, मनोज बिष्ट, प्रधान सिकुड़ा रविन्द्र बिष्ट , प्रशांत पवार, हरेन्द्र बिष्ट, तथा फलसीमा क्षेत्रवासी शामिल है।